रायपुर : छत्तीसगढ़ के सीएम, मंत्री, सांसद और विधायकों आज महाकुंभ दौरे पर गए है. वहीं इस दौरे पर जमकर सियासत हो रही है. विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने महाकुंभ नहीं जाने वाले कांग्रेस विधायकों को लेकर निशाना साधा, तो पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि बृजमोहन, ओपी, मूणत की तकदीर का क्या?
जिनके तकदीर में नहीं है वो कुंभ नहीं जा रहे – रमन सिंह
डॉ. रमन सिंह ने महाकुंभ नहीं जाने वाले विधायकों पर तंज कसते हुए कहा कि महाकुंभ नहीं जाने वाले विधायकों के नाम पर डुबकी लगाएंगे क्या? इस सवाल के जवाब पर नहीं जाने वाले विधायकों पर तंज कसते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा- जिनके तकदीर में नहीं है वो कुंभ नहीं जा रहे हैं. तकदीर वाला ही कुंभ जा रहा है. तकदीर डॉ. रमन सिंह नहीं लिख सकता, जिनके तकदीर में नहीं है वो खारून में भी डुबकी नहीं लगाते.
बृजमोहन, ओपी, मूणत की तकदीर का क्या – भूपेश बघेल
वहीं दिल्ली दौरे पर रवाना हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के तकदीर वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ओपी चौधरी, विजय शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत के भी किस्मत में नहीं है..? किस्मत ऊपर वाले के हाथ में है, किसको बुलाते हैं किसको नहीं उनके ऊपर है.
मेरे जीवन की पहली यात्रा ही प्रयागराज रही
उन्होंने प्रयागराज नहीं जाने पर कहा कि मेरी आस्था पूरी है मेरे जीवन की पहली यात्रा ही प्रयागराज रही. संगम में बीच में जाकर नाव से कूदा था तब मैं 5 साल का था, ऐसे पर्व में जब बहुत ज्यादा भीड़ रहे तो वीआईपी लोगों को अवॉइड करना चाहिए. वीआईपी मूवमेंट से काफी ज्यादा अव्यवस्था होती है, जनता के आशीर्वाद से हमें सुविधा मिली हम कभी भी जा सकते हैं. जब गंगा मइया बुलाएंगे तब हम पहुंच जाएंगे.