महंत के चमचा वाले बयान पर सियासत : भाजपा ने साधा निशाना, कार्टून में राजीव भवन को बताया ‘चमचा भवन’

Featured Latest खरा-खोटी

रायपुर : कांग्रेस की बैठक में बुधवार को जिलाध्यक्षों ने पूर्व मंत्री रवींद्र चौबे की शिकायत की.  वहीं डॉ. चरण दास महंत और पीसीसी  चीफ दीपक बैज की मौजूदगी में चौबे पर कार्रवाई का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गया. वहीं इस दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि जिलाध्यक्ष और नेता अपने-अपने चमचों को संभालकर रखें. इस पर अब सियासत शुरू हो गई है. भाजपा ने कार्टुन जारी कर कांग्रेस पर निशाना साधा है.

भाजपा ने राजीव भवन को बताया ‘चमचा भवन’

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के चमचा वाले बयान पर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कांग्रेस पर साधा निशाना है. कार्टून पोस्टर में राजीव भवन को ‘चमचा भवन’ बताया है.

कांग्रेस की न नीति है, न नीयत है – श्याम बिहारी जायसवाल

वहीं रविंद्र चौबे पर कार्यवाही को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस अपना मजाक खुद बना रही है. नेता प्रतिपक्ष चमचे की बात कह रहे हैं. एक-दूसरे का कुर्ता फाड़ने में लगे हैं. कांग्रेस की न नीति है न नीयत है न ही सिद्धांत नहीं है. कांग्रेस पार्टी यहां तक भगवान भरोसे पहुंच गई है. कांग्रेस पार्टी मल्टी डायनेमिक है. कांग्रेस पार्टी ने पांच साल गुटबाजी और भ्रष्टाचार में बिताया है. कांग्रेस में कोई रहना पसंद नहीं कर रहे तो निकालेंगे क्या?

रविंद्र चौबे को लेकर बैठक में हुई थी शिकायत

गुरुवार को हुई बैठक में संगठन में ना केवल छोटे कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई पर नाराजगी जताई गई बल्कि दीपक बैज से बड़े नेताओं पर भी कार्रवाई की मांग की गई थी. बता दें कि रविंद्र चौबे की तरफ से कुछ दिनों पहले पूर्व सीएम भूपेश बघेल को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर विवाद हुआ था.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *