सक्ती : छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में ग्राम परसदा खुर्द में फर्जी आबकारी पुलिस बनकर घर में घुसकर पैसों की मांग करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वही एक अभी भी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
प्रार्थी गनपत लाल लहरे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5 लोग उसकी बहन अमरिका बाई के घर में घुसकर शराब बेचने का आरोप लगाते हुए डराकर अवैध रूप से पैसे वसूलने की कोशिश कर रहे थे। इनमें से एक युवक पुलिस की खाकी वर्दी पहने था जो मौके से भाग गया, जबकि 4 को ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नरेन्द्र गोस्वामी उर्फ दाउ (23), अजय गोस्वामी (23) – निवासी सोठी, बम्हनीडीह, रामनारायण धीवर (34) – निवासी अफरीद, सारागांव लोकेश राठौर उर्फ ओम (20) – निवासी सारागांव बताया।
आरोपियों ने कबूल किया कि वे आबकारी पुलिस बनकर छलपूर्वक 30 हजार रुपये की मांग कर रहे थे और 3 हजार रुपए वसूल भी लिए थे। पुलिस ने मौके से 2 मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल और खाकी वर्दी जब्त कर कार्रवाई पूरी की। एसपी प्रफुल्ल सिंह ठाकुर के निर्देशन में मामले की विवेचना कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
