राज्य महिला आयोग में अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने किया ध्वजारोहण 

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

आजादी के अमृत महोत्सव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया गया याद

रायपुर| छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने आज शास्त्री चौक रायपुर स्थित आयोग कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर डॉ. नायक ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बहुत मुश्किलों और संघर्ष से हमें आजादी मिली है। संघर्षों से मिली आजादी को बरकरार रखना हम सबका कर्त्तव्य है।
डॉ. नायक ने कहा कि आजादी के लिए जो बलिदान हमारे पूर्वजों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने दिया है, उसकी हम कल्पना भी नही कर सकते। देश के लिए ईमानदारी से काम कर हम सही अर्थों में आजादी को सम्मान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि आजाद भारत की जो कल्पना की गई थी, उसके अनुरूप छत्तीसगढ़ में महिला आयोग काम कर रहा है। इस काम को तेज गति से हम सबको मिलकर आगे बढ़ाना है। इस अवसर पर महिला आयोग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *