प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना: बलौदाबाजार ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, सर्वाधिक किसानों को लाभ पहुंचाने वाला जिला बना

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

बलौदाबाजार। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सफल क्रियान्वयन में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। राज्य में इस योजना से सर्वाधिक किसानों को लाभ पहुंचाने वाला बलौदाबाजार जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है। हाल ही में जारी की गई 19वीं किश्त के अंतर्गत जिले के 1,34,269 किसानों को कुल 31.38 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में स्थानांतरित की गई है।

यह योजना भारत सरकार द्वारा भूमिधारी पात्र कृषक परिवारों को वार्षिक 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जाती है। यह राशि किसानों को दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है, जिससे उनकी कृषि संबंधी आवश्यकताओं में सहूलियत मिलती है।

योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में कलेक्टर की अहम भूमिका:

जिले में इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में कलेक्टर दीपक सोनी के कुशल मार्गदर्शन की अहम भूमिका रही है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम किसान सैचुरेशन कैम्पेन, ग्राम पंचायत स्तरीय समाधान शिविर और सुशासन तिहार जैसे अभियानों के माध्यम से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है। इस दौरान विकासखंड कार्यालय और मैदानी स्तर के अधिकारियों ने किसानों को योजना की पात्रता, पंजीयन प्रक्रिया, ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, डीबीटी की स्थिति और बैंक खाता सक्रिय कराने जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।

किसानों को नया डीबीटी-सक्षम खाता खोलने की सलाह:

कलेक्टर सोनी ने बताया कि, कई किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था क्योंकि उनके बैंक खाते डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के लिए सक्रिय नहीं थे। अब उन्हें जागरूक कर या तो बैंक में जाकर खाता सक्रिय कराने अथवा पोस्ट ऑफिस में नया डीबीटी-सक्षम खाता खोलने की सलाह दी गई है।

पंजीयन के लिए ये हैं जरूरी दस्तावेज:

उप संचालक कृषि दीपक कुमार नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस योजना का लाभ केवल उन्हीं कृषक परिवारों को मिलेगा जिनके नाम पर कृषि योग्य भूमि दर्ज हो और वे स्वयं उस पर खेती करते हों। परिवार में से केवल एक सदस्य को ही योजना का लाभ दिया जा सकता है। पंजीकरण के लिए किसानों को निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करना आवश्यक है-

स्व-घोषणा पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बी-1 और ऋण पुस्तिका की छायाप्रति, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, डीबीटी सक्रिय बैंक पासबुक की छायाप्रति। किसान स्वयं या जन सेवा केंद्र (CSC) के माध्यम से पीएम किसान पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के बाद सभी दस्तावेजों को 7 दिवस के भीतर संबंधित क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी के पास जमा करना अनिवार्य है।

यह जिले की बड़ी उपलब्धि:

जिला प्रशासन द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया है कि शेष पात्र किसानों का समय पर पंजीयन हो और योजना से उन्हें शीघ्र लाभ प्राप्त हो। इस दिशा में निरंतर निगरानी और सहायता प्रदान की जा रही है। इस उपलब्धि ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले को प्रदेश स्तर पर एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत किया है और यह सफलता प्रशासनिक प्रयासों, किसानों की जागरूकता और योजनाबद्ध कार्यवाही का प्रत्यक्ष परिणाम है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *