प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का किया शुभारंभ

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

दंतेवाड़ा जिले से वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने किया वर्चुअल कार्यक्रम में हुए शामिल

रायपुर : देश के कृषि क्षेत्र को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को “पीएम धन-धान्य कृषि योजना” और “दलहन आत्मनिर्भरता मिशन” का वर्चुअल शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर देशभर के किसान भाइयों-बहनों को संबोधित करते हुए 42 हजार करोड़ रुपए से अधिक की कृषि परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी 1100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया।

इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दंतेवाड़ा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। इस कार्यक्रम में वन, जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप भी शामिल हुए।

वन मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश कृषि क्रांति के नए दौर में प्रवेश कर रहा है। प्रधानमंत्री का लक्ष्य भारत को आर्थिक दृष्टि से विश्व की तीसरी सबसे बड़ी शक्ति बनाना है और इस दिशा में कृषि क्षेत्र की भूमिका निर्णायक है। उन्होंने कहा कि दलहन आत्मनिर्भरता मिशन भारत को दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने का एक बड़ा कदम है, जिससे देश की खाद्य सुरक्षा और किसानों की आमदनी दोनों में वृद्धि होगी।

उन्होंने बताया कि इस मिशन के तहत देश के 100 जिलों का चयन किया गया है।  जिनमें छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, कोरबा और जशपुर जिले भी शामिल हैं। यह राज्य के लिए गर्व का विषय है कि अब छत्तीसगढ़ भी दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर होगा।

वन मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि दंतेवाड़ा जिला पहले से ही उद्यानिकी, मिलेट्स, प्राकृतिक खेती, वनोपज, डेयरी और मत्स्य पालन जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। अब दलहन उत्पादन को बढ़ावा देने से किसानों की आय में और वृद्धि होगी तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने जिले के सभी किसानों और कृषक समूहों को इस मिशन में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

वन मंत्री श्री कश्यप ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के श्विकसित भारत के संकल्प को साकार करने हेतु छत्तीसगढ़ के किसानों से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जय जवान, जय किसान का नारा आज भी देश की आत्मा है!  हमारे जवान सीमाओं की रक्षा करते हैं और किसान अपने श्रम से भारत को समृद्ध बनाते हैं।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण बड़े उत्साह के साथ देखा और सुना गया। इस अवसर पर विधायक श्री चैतराम अटामी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नंदलाल मुडामी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत, पुलिस अधीक्षक, डीएफओ, विभागीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *