रायपुर: 15 सालों से फरार चल रहे कैदी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. हत्या के जुर्म में आरोपी संजीत धुर्वे को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. महासमुंद के खरोरा के रहने वाले संजीत धुर्वे को जेल से पेरोल मिली थी. पेरोल की अवधि पूरी होने के बाद वो जेल नहीं पहुंचा और फरार हो गया. पेरोल से फरार होने पर कैदी संजीत धुर्वे उर्फ सुजीत के खिलाफ रायपुर के देवेंद्र नगर थाने में धारा 229 ए के तहत मामला दर्ज किया गया था.
क्राइम एडिशनल एसपी संदीप मित्तल ने बताया कि एंटी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट रायपुर की टीम ने फरार कैदी के संबंध में जानकारी हासिल की तो पता चला कि वो रायपुर में छिपकर रहा रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैदी संजीत धुर्वे उर्फ सुजीत को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अग्रिम कार्रवाई के लिए देवेंद्र थाने को सौंप दिया गया
पेरोल मिलने के बाद हुआ था गायब:
रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा केन्द्रीय जेल रायपुर से पेरोल में बाहर आने के बाद लंबेे समय से लगातार फरार बंदीयों और कैदीयों की पता तलाश कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये थे. एसएसपी के द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद लगातार ऐसे कैदी और बंदियो की तलाश पुलिस ने शुरू की. इसके बाद हत्या के मामले में 15 दिनों के लिए पैरोल में छोड़े गए फरार कैदी को 15 सालों के बाद फिर से पुलिस ने अरेस्ट किया.