रायपुर : राज्य प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान के 36 अधिकारियों को प्रवर श्रेणी के वेतनमान में पदोन्नत किया गया है। इसमें टेकचंद अग्रवाल, निर्भय कुमार साहू, प्रभाकर पांडेय, सुनील कुमार चंद्रवंशी, देवेंद्र पटेल, आशुतोष चर्तुवेदी, कीर्तिमान सिंह राठौर, अखिलेश साहू, बजरंग कुमार दुबे, दशरथ राजपूत, शशांक पांडेय, अजय कुमार त्रिपाठी है।
इन अधिकारियों का हुआ प्रमोशन
इसके साथ ही निधि साहू, जितेंद्र कुमार कुर्रे, दीप्ति गिते, अभिषेक गुप्ता, नयनतारा सिंह, भागवत जायसवाल, दिव्या अग्रवाल, योगिता देवांगन, कमलेश साहू, रामप्रसाद चौहान, दिनेश नाग, शिव कुमार बनर्जी, गोकुल रावटे, चित्रकांट ठाकुर, अनिल सिदार, प्रेमलता, नम्रता आनंद, रवि साहू, प्रकाश राजपूत, गुड्डू लाल जगत, घासीराम मरकाम, उमाशंकर अग्रवाल, चंद्रिका बघेल है।
राज्य प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ श्रेणी वेतनमान के अधिकारियों को वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान में पदोन्नत किया गया है। इसमें डिप्टी कलेक्टर नीलम टोप्पो, श्रवण कुमार टंडन, आभा तिवारी, मनोज कुमार बंजारे, हिमांचल साहू, पूजा बंसल, रुचि शर्मा, शीतल बंसल, हेमेंद्र भूआर्य, सूरज कश्यप, प्रवेश पैकरा, ज्योति बबली कुजूर, रामशीला लाल शामिल हैं। रुची शर्मा को संयुक्त कलेक्टर रामानुजगंज पदस्थ किया है। बाकी के प्रभार में कोई बदलाव नहीं किया गया है।