वन्यप्राणियों की सुरक्षा – संरक्षण तथा मानव-वन्यप्राणी संघर्ष से बचने जागरूकता अभियान

Featured Latest खरा-खोटी

सुकमा : वन्यप्राणियों के संरक्षण एवं पुनर्वास के लिए सुकमा जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी संदर्भ में गत दिवस वन परिक्षेत्र क्रिस्टाराम में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं, ग्रामीणजनों एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा जानकारी दी गई।
उल्लेखनीय है कि सुकमा जिले में एक भालू (स्लॉथ बेयर) पर कुछ ग्रामीणों द्वारा की गई क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस घटना ने भी वन्यप्राणी संरक्षण के प्रति आमजन में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता को उजागर किया।

कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा डीएफओ श्री अक्षय भोंसले के मार्गदर्शन में आयोजित इस अभियान में बताया गया कि वन्यप्राणी हमारे पारिस्थितिक तंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उनके साथ मानवीय व्यवहार किया जाना चाहिए।

कार्यक्रम के पश्चात आश्रम परिसर में फलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। बच्चों ने पम्फलेट बांटकर वन्यजीव और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। यह कार्यक्रम बच्चों में प्रकृति और वन्यजीवों के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता उत्पन्न करने में सफल रहा, जो भविष्य में प्रकृति के रक्षक बनेंगे।

इस कार्यक्रम में वन परिक्षेत्र अधिकारी गोलापल्ली, क्रिस्टाराम, ग्राम क्रिस्टाराम के सरपंच श्री सुन्नम कामा, सेंदूरगुड़ा के सरपंच श्री कुंजाम हुर्रा एवं वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री मल्लम बोज्जी एवं वन विभाग के कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *