लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा की कटऑफ लिस्ट जारी की, अभ्यर्थी हैरान-परेशान!, जानें क्या है मामला

Featured Latest मध्यप्रदेश

भोपाल : हाईकोर्ट के आदेश के बाद मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एमपीपीएससी 2025 की प्रारंभिक परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी. आयोग ने जो लिस्ट जारी की है,उससे अभ्यर्थी हैरान और परेशान हैं. ये अब तक का सबसे हाई कटऑफ माना जा रहा है. पिछली परीक्षा की बात करें तो इस बार हर श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ बढ़ा है.

जनरल के लिए कटऑफ पहुंचा 79 फीसदी पहुंचा

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी लिस्ट की बात करें तो जनरल के लिए 79फीसदी यानी 158 नंबर, ओबीसी 77 फीसदी यानी 154 नंबर, ओबीसी महिला 76 फीसदी यानी 152 नंबर, EWS 76 फीसदी यानी 152, अनुसूचित जाति के लिए 71 फीसदी यानी 142 और अनुसूचित जनजाति के लिए 64 फीसदी यानी 128 नंबर कटऑफ है. इतने हाई कटऑफ से अभ्यर्थियों में गुस्सा है. बच्चों का कहना है कि ये पहली बार है जब कटऑफ इतना हाई गया है.

कोर्ट ने क्यों आयोग को दिया आदेश?

भोपाल निवासी सुनीत यादव सहित अन्य की ओर से अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर और विनायक प्रसाद शाह ने पक्ष रखा. दलील दी कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कुल 158 पदों 5 मार्च 2025 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की. इसकी वर्गवार कट-ऑफ जारी नहीं की गई. जबकि पहले ऐसा किया गया था. याचिका में कहा कि सुप्रीम और हाईकोर्ट के फैसलों के विरुद्ध जाकर अनारक्षित वर्गों के प्रतिभावान अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए अवसर प्रदान नहीं किया जा रहा है.

कोर्ट के आदेश पर आयोग का एक्शन

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अधिकारियों ने बंद लिफाफे में कट-ऑफ दी थी. इस पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की थी. कोर्ट ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसे सार्वजनिक करें. इसके बाद आयोग ने कटऑफ जारी कर दिया.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *