पशु सखियों एवं गौसेवकों हेतु त्रैमासीक कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण संपन्न

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

समेती संचालक ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए

रायपुर| राज्य कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान (समेती), रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य पशुधन विकास अभिकरण के वित्तीय सहयोग से राष्ट्रीय गोकुल मिशन अन्तर्गत 3 माह के ‘‘कृत्रिम गर्भाधान मैत्री प्रशिक्षण’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में रायपुर, गरियाबंद एवं मुंगेली जिले से पशु सखी एवं गोसेवको ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

इस तीन माह के प्रशिक्षण के दौरान पशुपालन विभाग के प्रशिक्षको द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को एक माह का क्लास रुम प्रशिक्षण विभिन्न मॉडल एवं पिक्चर के माध्यम से दिया गया। प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षाणार्थियों को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के डेयरी फार्म मे भी प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को विभिन्न गौशालाओं एवं अंजोरा में संचालित डेयरी फार्म एवं अन्य केन्द्रों का भ्रमण भी करवाया गया।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *