धमतरी : ज्वेलर्स को पिस्टल दिखाकर आर्टिफिशियल हार लूटने वाले रायपुर के युवक-युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से लूट में उपयोग किए पिस्टल, बाइक व हार को जब्त कर लिया है। दोनों आरोपितों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जेल भेज दिया है। आरोपितों को पकड़ने पुलिस ने घटना स्थल समेत आसपास के 200 सीसीटीवी कैमरा खंगाले है, तब दोनों आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ा।
भखारा पुलिस व साइबर सेल से मिली जानकारी के अनुसार तीन जनवरी को प्रार्थी तरूण सोनी के भखारा स्थित दुर्गा ज्वेलर्स में दो अज्ञात युवक-युवती चेहरे पर स्कार्फ बांधकर दुकान के अंदर प्रवेश कर संचालक को पिस्टल दिखाकर आर्टिफिशियल रानीहार को लूटकर ले जाने की भखारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर पतासाजी में जुट गई। लुटेरों को पकड़ने भखारा पुलिस व साइबर टीम ने घटना स्थल से लेकर रायपुर तक करीब 200 सीसीटीवी फुटेज को खंगाले। फुटेज में संदेहियों को लक्ष्मी नगर कालोनी पचपेड़ी नाका रायपुर में जाते हुए देखा गया। आरोपितों पर नजर रखने लक्ष्मी नगर कालोनी एवं आसपास के कालोनियों में टीम ने सतत निगरानी करते हुए मुखबिर रखकर पतासाजी कर रही थी, तभी 12 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर संदेही को उनके निशानदेही लक्ष्मी नगर कालोनी में पकड़कर पूछताछ किया गया।
युवक ने अपना नाम अर्पित लाल मरकाम एवं प्रियंका इसरानी बताए। तीन जनवरी को दुर्गा ज्वेलर्स भखारा में सोना खरीदने के बहाने दुकानदार को पिस्टल दिखाकर व डरा धमकाकर लूट करना स्वीकार किया। आरोपितों के पास से लूटी गई हार एवं घटना में प्रयुक्त एक नग देशी पिस्टल व एक बाइक को जब्त किया।
दोनों आरोपितों को जेल
गिरफ्तार आरोपितों में अर्पित लाल मरकाम 29 वर्ष व प्रियंका इसरानी 20 वर्ष बूढ़ापारा वार्ड कमांक 46 थाना सिटी कोतवाली के पास रायपुर निवासी है। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ जुर्म दर्ज कर जेल भेज दिया है। दोनों आरोपितों को पकड़ने में थाना प्रभारी भखारा निरीक्षक शरद ताम्रकर, सायबर सेल तकनीकी प्रभारी उप निरीक्षक रमेश साहू, थाना भखारा सउनि तेजू राम साहू, म आरक्षक अमृता मत्स्यपाल एवं सायबर सेल से प्रआर देवेन्द्र राजपूत, आरक्षक कमल जोशी,धीरज डड़सेना, वीरेन्द्र सोनकर, मुकेश मिश्रा, कृष्ण कन्हैया पाटिल,आनंद कटकवार,युवराज ठाकुर, योगेश ध्रुव, मनोज साहू, झमेल राजपूत,फनेश साहू, विकास द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही।