राहुल गांधी महू में बोले- संविधान ने सभी को सपना देखने का हक दिया, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा

Featured Latest मध्यप्रदेश

महू। भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली महू में आयोजित कांग्रेस की जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संविधान ने सभी को अच्छे भविष्य का सपना देखने का हक दिया है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।

संबोधन से पहले राहुल गांधी ने डॉ. भीमराव आंबेड़कर की जन्मस्थली पर पहुंचकर नमन किया। कार्यक्रम में देशभर से कांग्रेस के बड़े नेता पहुंचे हैं।

धर्म विरोधी भाषण नहीं देने की शर्त पर मिली रैली की अनुमति

रैली की अनुमति प्रशासन ने राजनीतिक व धर्मविरोधी भाषण प्रतिबंधित रखने की शर्त पर जारी की है। इस शर्त को देखते ही कांग्रेस के नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराई। इसके बाद भी प्रशासन ने जो संशोधित अनुमति पत्र जारी किया है, उसमें सभा में धर्मविरोधी भाषण नहीं देने की शर्त लगाई गई।

राजनीतिक भाषण पर प्रतिबंध नहीं

राजनीतिक भाषण पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। बता दें कि कांग्रेस की इस जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा में पार्टी के प्रमुख नेता राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खरगे भाषण देंगे।

आयोजन के लिए इंदौर ग्रामीण कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव ने प्रशासन से अनुमति मांगी थी। इसमें रैली में कोई भी राजनीतिक व धर्मविरोधी भाषण प्रतिबंधित रखने की शर्त लगाई गई।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *