छत्तीसगढ़ के नेताओं से रेल मंत्री का संवाद : खरसिया- नया रायपुर- परमलकसा रेल परियोजना के लिए सीएम साय ने जताया आभार

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सोमवार को वर्चुअली प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रेल परियोजनाओं को लेकर जानकारी दी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खरसिया- नया रायपुर- परमलकसा रेल परियोजना को लेकर जानकारी दी। जिसके बाद सीएम विष्णुदेव साय ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, रेलवे को बहुत बड़ा एलोकेशन छत्तीसगढ़ में मिला है। कांग्रेस के समय 300 करोड़ बजट आता था। लेकिन अब मोदी जी ने लगभग 7000 करोड़ का बजट प्रावधान किया है। वर्ष 2014 के बाद 1125 km नए रेलवे ट्रैक बने हैं और टोटल 47447 करोड़ का निवेश छत्तीसगढ़ में हो रहा है। रावघाट प्रोजेक्ट का phase 1 कंप्लीट हो रहा है। प्रोजेक्ट का फेस 2 रावघाट से जगदलपुर का DPR का काम कंप्लीट होने के कगार पर है। दस प्रोजेक्ट के DPR का काम चल रहा है। इसमें सालों पुराना प्रोजेक्ट अंबिकापुर से बरवाडीह लाइन भी शामिल है।

सीएम साय ने पीएम मोदी और रेल मंत्री का जताया आभार 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को आभार जताते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, खरसिया नया रायपुर परमालकसा नई रेल लाइन के पीएम मोदी का आभार। जशपुर जिले को भी रेल प्रोजेक्ट से जोड़ा है, उसके लिए रेल मंत्री का आभार। लंबे समय से जशपुर जिला रेल नेटवर्क से अछूता है। उम्मीद है कि जल्द यह रेलवे से जुड़ेगा।

सांसदों ने रखी अपनी मांगे 

सांसद देवेंद्रप्रताप सिंह ने 8 ट्रेनों के रायगढ़ में स्टॉप देने की मांग की। वहीं रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, बस्तर और सरगुजा अभी भी रेल नेटवर्क से अछूता है। सभी रेल लाइन मेन शहरों के आसपास से जाएंगी तो बेहतर होगा और इससे यात्रियों को अधिक फायदा होगा। वहीं सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि, राजनांदगांव को बहुत कुछ मिला है। डोंगरगढ़ से खैरागढ़ कवर्धा होते हुए कोरबा को जोड़ने वाली रेल लाइन पर काम तेज होगा तो सभी को फायदा होगा।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *