Raj Kundra: राज कुंद्रा के वकील ने लगाई फास्ट ट्रैक ट्रायल की गुहार, कहा- देर से मिला न्याय, न्याय नहीं

Featured Latest मनोरंजन

मुंबई : अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के वकील ने कुंद्रा के खिलाफ चल रहे केस में फास्ट ट्रैक ट्रायल की गुहार लगाई है। प्रशांत पाटिल ने सभी जब्त सामग्री को कोर्ट में पेश करने की गुजारिश की है। कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल ने एक बयान जारी कर कहा है कि ‘देर से मिला न्याय, न्याय नहीं होता। मेरे क्लाइंट झूठे मुकदमे का शिकार हैं।’

मीडिया पर जाहिर किया गुस्सा
प्रशांत पाटिल का कहना है, ‘इस मुकदमे को शुरू हुए वर्षों बीत चुके हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि मुकदमे की अदालती प्रक्रिया में तेजी लाने की लगातार कोशिशों के बाद भी अभियोजन पक्ष को इस मुकदमे में देर करने में ज्यादा दिलचस्पी है।’ एडवोकेट ने आगे कहा, ‘सच्चाई से पूरी तरह वाकिफ न होने के बाद भी मीडिया का एक तबका मेरे क्लाइंट पर टूट पड़ा। तथ्यों और सच्चाई का सत्यापन किए बिना वे पहले ही इस मामले में अपना फैसला सुना चुके हैं। सच तो यह है कि दलीलों के लिए पूरी चार्जशीट को सही मानते हुए मेरे क्लाइंट के खिलाफ कोई सबूत नहीं है।’

 

बताया मौलिक अधिकारों का उल्लंघन
राज कुंद्रा के वकील ने दलील देते हुए कहा, ‘मेरे क्लाइंट को एक निष्पक्ष और त्वरित सुनवाई के अधिकार से दूर रखा जा रहा है। यह उनके मौलिक अधिकार का उल्लंघन है। हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। यही वजह है कि हमने माननीय न्यायालय के सामने यह आवेदन किया है कि न्यायिक कार्यवाही को दिन-प्रतिदिन के आधार पर चलाया जाए।’

की सुनवाई में तेजी लाने की गुजारिश
प्रशांत पाटिल का कहना है, ‘अगर राज कुंद्रा को उनके खिलाफ लगे आरोपों का दोषी पाया जाता है, तो माननीय न्यायालय उन्हें दोषी ठहराए। लेकिन, अगर वे निर्दोष हैं तो वह फर्जी आरोपों से जल्द से जल्द बरी होने के हकदार हैं। इस मामले की जल्द सुनवाई की उम्मीद है।’ बता दें कि राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी से जुड़े मामले के आरोपी हैं। उन पर अश्लील फिल्में बनाने और उसे ओटीटी पर दिखाने का आरोप है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *