राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जयंती सप्ताह समारोह में राजेन्द्र ओझा हुए  सम्मानित

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर : गहोई वैश्य समाज,  रायपुर द्वारा राष्ट्रीय गौरव ‘राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जयंती सप्ताह’ के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जयंती सप्ताह के अंतर्गत 06 अगस्त को एम्स, रायपुर के पास स्थित ‘गहोई भवन’ में विशाल काव्य संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र ओझा को ‘राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त सम्मान’ से सम्मानित किया गया। अन्य कवियों में आनंद पाठक,  जे. के. डागर,  राजेश जैन ‘राही’ एवं संजीव ठाकुर को भी सम्मानित किया गया।

इस गरिमामय कार्यक्रम में गहोई वैश्य समाज के अशोक बानी, संजय गुप्ता, अभिषेक सुहाने, सचिन बहरे, लवली गेड़ा, देवी,  ज्योति चउदा, सुमित कंदेले,  विनोद सुहाने, केशव कनकने, सहित शहर के अनेक जाने – माने साहित्यकार डॉ. मृणालिका ओझा, उर्मिला देवी ‘उर्मी’, राकेश अग्रवाल,  आर. डी. अहिरवार, अनिल श्रीवास्तव जाहिद,  आलोक,  विनोद,  प्रमोद आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री मुकेश गुप्ता एवं आभार श्री संजय गुप्ता द्वारा व्यक्त किया गया।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *