17 अप्रैल को मनाई जाएगी रामनवमी, यहां देखें चैत्र माह के प्रमुख व्रत त्योहार की लिस्ट

Featured Latest राशिफल/धर्म-आध्यात्म

चैत्र माह को हिंदू पंचांग का पहला महीना माना जाता है। हिंदू पंचांग के इस पहले माह में ही कई प्रमुख व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं। पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, चैत्र माह की शुरुआत 26 मार्च 2024 से हो चुकी है। पौराणिक मान्यता है कि इस माह में ही ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी, यही कारण है कि धार्मिक दृष्टि से इस बहुत ही प्रमुख माह माना जाता है। चैत्र माह में दान व पुण्य का विशेष महत्व है।

मेष राशि में गोचर करेंगे सूर्य देव

हिंदू पंचांग के मुताबिक, चैत्र माह में सूर्य देव मेष राशि में उच्च स्थान पर गोचर करेंगे। इस माह में चैत्र नवरात्रि, रामनवमी, रंग पंचमी, कामदा एकादशी व्रत, पापमोचनी एकादशी समेत कई प्रमुख व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे। यहां देखें चैत्र माह में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहार व व्रत की लिस्ट

चैत्र मास 2024 व्रत-त्योहार

26 मार्च 2024 मंगलवार- चैत्र मास की शुरुआत

27 मार्च 2024 बुधवार- भाई दूज पर्व

28 मार्च 2024 गुरुवार- भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी

26 मार्च 2024 मंगलवार- चैत्र मास की शुरुआत

30 मार्च 2024 शनिवार- रंग पंचमी उत्सव

31 मार्च 2024 सोमवार- शीतला सप्तमी, कालाष्टमी

5 अप्रैल 2024 शुक्रवार- पापमोचनी एकादशी व्रत

6 अप्रैल 2024 शनिवार- शनि त्रयोदशी, प्रदोष व्रत

7 अप्रैल 2024 रविवार- मासिक शिवरात्रि

8 अप्रैल 2024 सोमवार- चैत्र अमावस्या, सूर्य ग्रहण

9 अप्रैल 2024 मंगलवार- चैत्र नवरात्रि प्रारंभ, झूलेलाल जयंती, हिंदू नववर्ष प्रारंभ

11 अप्रैल 2024 गुरुवार- मत्स्य जयंती, गौरी पूजा

12 अप्रैल 2024 शुक्रवार- लक्ष्मी पंचमी

14 अप्रैल 2024 रविवार- यमुना छठ

16 अप्रैल 2024 मंगलवार- म्हातारा जयंती, मासिक दुर्गाष्टमी

17 अप्रैल 2024 बुधवार- रामनवमी, स्वामीनारायण

19 अप्रैल 2024 शुक्रवार- कामदा एकादशी

20 अप्रैल 2024 शनिवार- त्रिशूर पूरम, वामन द्वादशी

21 अप्रैल 2024 रविवार- महावीर स्वामी जयंती, प्रदोष व्रत

23 अप्रैल 2024 मंगलवार- हनुमान प्रकटोत्सव, चैत्र पूर्णिमा व्रत

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *