रमन सिंह मुझे मुसवा और कुकुर कहते हैं, दूसरी तरफ वे बलात्कारियों के साथ खड़े हैं : भूपेश बघेल

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

०० भाजपा प्रभारी के बयान का भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिया जवाब

रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भानुप्रतापपुर चुनाव में भाजपा उम्मीदवार पर लगे आरोपों के बहाने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर बड़ा हमला किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, रमन सिंह उन्हें मुसवा (चूहा) कहते हैं। दूसरी तरफ वे बलात्कारियों के साथ खड़े हैं। मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात के लिए राजनांदगांव रवाना होने से पहले रायपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, भाजपा के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर नाबालिग बच्ची से रेप का आरोप है। भाजपा इसे कांग्रेस का षड़यंत्र बता रही है। दूसरी तरफ यह भी कह रही है कि पीड़िता की पहचान उजागर कर दी। उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। यह दोनों बात विरोधाभासी है। इसका मतलब यह है कि आपने स्वीकार कर लिया कि ब्रह्मानंद नेताम नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, एक तरफ तो रमन सिंह मुझे मुसवा (चूहा) कहते हैं। कभी बिलई (बिल्ली) कहते हैं, कभी कुकुर (कुत्ता) कहते हैं। दूसरी तरफ वे बलात्कारियों के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।

भाजपा के प्रभारी ओम माथुर के छत्तीसगढ़ उनके लिए चुनौती नहीं वाले बयान पर भी मुख्यमंत्री ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ उनके लिए चुनौती नहीं रहेगी। क्योंकि चुनौती उनके अंदर है कि वे कितने दिन तक प्रभारी रहते हैं। अभी तक चार बार प्रभारी बदल चुके। पुरंदेश्वरी उससे पहले और लोग प्रभारी बनकर आ चुके हैं। उनके लिये चुनौती यह है कि वे कितने दिन टिक पाते हैं।

भानुप्रतापपुर क्षेत्र में सर्व आदिवासी समाज की ओर से मतदाताओं को शपथ दिलाने की खबरों पर मुख्यमंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, वोट मांगने का अधिकार सबको है। लेकिन मतदाता को बाध्य करना यह कत्तई उचित नहीं है। यह नियमों के भी विपरीत है। आप अपने विचार रख सकते हैं, अपनी योजनाओं के बारे में बता सकते हैं। प्रत्याशी के बारे में बता सकते हैं। मैं समझता हूं कि निर्वाचन आयोग को इसको देखना चाहिए। बताया जा रहा है, सर्व आदिवासी समाज मतदाताओं को भाजपा-कांग्रेस को वोट नहीं देने की शपथ दिला रहा है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *