रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने छुरिया में आयोजित कंवर महोत्सव और किसान महासम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने 105 करोड़ 71 हजार रुपए के 19 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया।
यहां सीएम ने पत्रकारों से भी चर्चा का। राहुल गांधी द्वारा ओबीसी का अपमान किए जाने वाले मामले को लेकर सवाल पूछने पर सीएम भूपेश ने कहा कि डॉ.रमन सिंह मुझे छोटा आदमी कहते हैं। मुझे अपमानित करते हैं, मैं भी पिछड़ा वर्ग से आता हूं, तो क्या यह पिछड़ा वर्ग का अपमान नहीं है? मेरा सवाल है कि क्या नीरव मोदी, ललित मोदी पिछड़े वर्ग से आते हैं? इसके साथ ही मुसलमान भी मोदी लिखते हैं, पारसी भी मोदी लिखते हैं, यानि सरनेम से किसी की जाति का पता नहीं चलता है
शनिवार को भी दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने डॉ रमन सिंह के पहले दिए गए बयान का जिक्र करते हुए कहा था कि जब भानुप्रतापपुर उपचुनाव की नामांकन रैली हुई थी, तब चूहा, बिल्ली, कुत्ता जैसे शब्दों से संबोधित किया गया था। यह बीजेपी की मानसिकता को बताता है। सीएम ने कहा कि मैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से कहना चाहूंगा कि वे अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष से पूछें कि उन्होंने ऐसा कहा था या नहीं।
विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार के लिए मैदान में उतर गई हैं। इसी कड़ी में रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा कार्यक्रम राजनांदगांव के छुरिया में आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और विभिन्न समाज के लोग सम्मिलित हुए।