शादी से पहले मंगेतर से किया दुष्कर्म फिर दूसरी लड़की से कर लिया रिश्ता, आरोपी गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर| बिलासपुर में मंगेतर से रेप करने वाले रेल कर्मी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक और युवती की तीन साल पहले सगाई हुई थी। इस बीच कोरोना की वजह से उनकी शादी टल गई। इस दौरान दोनों मंगेतर में दोस्ती हो गई तभी युवक ने उसके साथ रेप किया, और प्रेग्नेंट होने पर गर्भपात भी करा दिया फिर बाद में युवक ने दूसरी लड़की से रिश्ता तय कर लिया। उसकी हरकतों से परेशान युवती ने थाने में शिकायत कर दी।

टीआई उत्तम साहू ने बताया कि तोरवा क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय युवती प्राइवेट जॉब करती हैं। तीन साल पहले तखतपुर क्षेत्र के रहने वाले राकेश यादव के साथ सामाजिक रीति रिवाज से उनकी शादी तय हुई थी। राकेश रेलवे में पोर्टर के पद पर कार्यरत है। परिवार वालों ने ही उनकी सगाई भी कराई थी। सगाई तय होने के बाद कोरोना के कारण लॉक डाउन शुरू हो गया। इसके चलते उनकी शादी टल गई। दोनों परिवार वालों के बीच कोरोना के बाद शादी करने की सहमति बनी। लेकिन, सगाई तय होने के बाद युवक-युवती आपस में बातचीत करने लगे और मिलना जुलना शुरू हो गया। इस दौरान युवक ने उसके साथ रेप किया। युवती ने पुलिस ने बताया कि कोरोना काल में उसके पिता का देहांत हो गया, जिसके कारण शादी नहीं हो पाई। फिर उसके होने वाले ससुराल में भी गमी हो गई। इस वजह से शादी टल गई। शादी के लिए हमेशा दोनों पक्ष राजी थे। लेकिन, अचानक उसके मंगेतर राकेश का मन बदल गया और उसने दूसरी लड़की से सगाई कर ली। इसकी जानकारी होने पर उसके परिवार वालों ने बातचीत भी की। लेकिन, वह नहीं माना, जिससे परेशान होकर उसे पुलिस के पास शिकायत करना पड़ा।

इस दौरान युवती का मंगेतर राकेश यादव उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा, जिससे युवती प्रेग्नेंट हो गई। तब राकेश यादव ने शादी के बाद बच्चा लेने की बात कहते हुए उसका गर्भपात भी करा दिया। युवती को जब पता चला कि उसने दूसरी जगह रिश्ता तय कर लिया है। तब उसने राकेश से बातचीत भी की। लेकिन, राकेश ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया और बोला कि अब वह उससे शादी नहीं करना चाहता। युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी राकेश यादव को अकलतरा से गिरफ्तार किया है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *