मुंबई : हिंदी और भोजपुरी सिनेमा के चर्चित अभिनेता रवि किशन की अगली फिल्म ‘सीक्रेट्स ऑफ लव’ सिनेमाघरों की बजाय सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी। इस फिल्म में रवि किशन ने विवादास्पद गुरु आचार्य रजनीश उर्फ ओशो का किरदार निभाया है। फिल्म की शूटिंग की तस्वीरें सबसे पहले ‘अमर उजाला’ ने ही अपने दर्शकों तक पहुंचाई थी। जानकारी के मुताबिक ये फिल्म अब बनकर पूरी तरह तैयार है और इसमें ओशो के जीवन के तमाम अनजान पहलुओं को परदे पर दिखाने की कोशिश की गई है।
आचार्य रजनीश उर्फ ओशो की बायोपिक की तरह बनी फिल्म ‘सीक्रेट्स ऑफ लव’ के निर्देशक रितेश एस कुमार बताते हैं, ‘ओशो पर फिल्म बनाना बहुत चुनौतीपूर्ण था। इस फिल्म में उनके जीवन की कई ऐसी घटनाएं दर्शकों को देखने को मिलेगी जिनका उल्लेख अभी तक कहीं नहीं मिलता हैं। यह फिल्म सिर्फ उनके प्रवचन और शिविरों तक सीमित नहीं हैं। फिल्म ‘सीक्रेट्स ऑफ लव’ उनके सबसे बड़े दर्शन ज्ञान और खुद के जीवन से पर्दा उठाएगी।’
रवि किशन के अलावा विवेक आनंद मिश्रा और जयेश कपूर की है मुख्य भूमिकाएं
‘द सीक्रेट्स ऑफ लव’ की शूटिंग गुजरात, मुंबई, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई स्थानों पर की गई है। फिल्म में अभिनेता रवि किशन के अलावा विवेक आनंद मिश्रा और जयेश कपूर की मुख्य भूमिकाएं हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों की बजाय सीधे ओटीटी एमएक्स प्लेयर पर सोमवार 6 मार्च को रिलीज होने जा रही है।
फिल्म ‘सीक्रेट्स ऑफ लव’ में आचार्य रजनीश की पूरी कहानी
जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘सीक्रेट्स ऑफ लव’ में आचार्य रजनीश के बचपन से लेकर युवावस्था तक की प्रमुख घटनाओं को दिखाया गया है। फिल्म में भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में उनकी यात्राओं को दिखाया गया है। आचार्य रजनीश एक विवादास्पद रहस्यवादी गुरु और अपने पूरे जीवनकाल में एक आध्यात्मिक शिक्षक रहे हैं। वे धार्मिक रूढ़िवाद के घोर आलोचक थे जिसके कारण वह अक्सर विवादों में भी रहे। उनको समाज के एक तबके ने विलासी नेता और सेक्स गुरु के रूप में भी देखा।