बस्तर दौरे को लेकर सीएम साय ने एक्स पर पोस्ट की अहम् बाते, लिखा  “मेरा बस्तर फिर से मुस्कुराएगा…. फिर से बेखौफ होकर मैना गाएगी”

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

रायपुर। बस्तर दौरे को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कई अहम बातें शेयर किया है। X पर उन्होंने बताया कि मैं प्राधिकरण की बैठक हेतु जगदलपुर आया था। लेकिन मेरा मन बार-बार मुझे, मेरे जाबांज बच्चों की ओर खींच रहा था। इसलिए मैं अपने बहादुर बेटे-बेटियों से मिलने, सीधे बस्तरिया बटालियन के कैम्प में चला आया। मैं यहाँ आप सभी को सिर्फ एक शब्द कहने के लिए आया था और वही शब्द बार-बार कहना चाहता हूँ – शाबाश, शाबाश, शाबाश।

बस्तर में नक्सलवाद के उन्मूलन की दिशा में विगत 11 महीनों में आपने, अपनी बहादुरी से इतिहास रचा है। आप लोगों ने देश के सामने छत्तीसगढ़ महतारी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। आपकी सफलता पर हमें गर्व है। मैं हर छत्तीसगढ़िया की ओर से आप लोगों को धन्यवाद देता हूँ। एक दौर में बस्तर शांति का टापू कहलाता था। हम फिर से इसे शांति और विकास का सेतु बनाएंगे। एक ऐसा सेतु, जो दिलों को जोड़ेगा, देश-दुनिया को जोड़ेगा। मेरा विश्वास है कि फिर से बेखौफ होकर मैना गाएगी। मेरा बस्तर फिर से मुस्कुराएगा। मैं सीआरपीएफ की पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूँ। शाबाश बस्तर ! जय हिन्द!

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *