रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को आज 5 दिन की ईडी कस्टोडियल रिमांड खत्म होने के बाद शनिवार को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। बता दें पिछले 5 दिनों में प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाला और मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में चैतन्य से नए तथ्यों पर पूछताछ की है। फिलहाल चैतन्य बघेल को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर 6 सितंबर तक के लिए जेल भेजा गया।
आपको बता दें कि 19 अगस्त को विशेष कोर्ट ने ईडी के आवेदन पर चैतन्य को 5 दिन की कस्टोडियल रिमांड पर भेजा था। दरअसल, ईडी ने अदालत में दलील दी थी कि जांच के दौरान नए तथ्य सामने आए हैं और चैतन्य बघेल से पूछताछ जरूरी है। इससे पहले सोमवार 18 अगस्त को उनकी 14 दिन की न्यायिक रिमांड पूरी होने पर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था और अदालत ने एक दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था।