रायपुर : शराब घोटाले पर ईडी के शिकंजे के बाद आबकारी आयुक्त निरंजन दास के स्थान पर आइएएस जनक प्रसाद पाठक को विभाग का आयुक्त बनाया गया है। 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले के मामले में निरंजन दास, एके त्रिपाठी सहित अन्य आबकारी विभाग के अन्य अधिकारियों का नाम सामने आने के बाद राज्य सरकार ने आयुक्त की जिम्मेदारी बदल दी है।
निरंजन दास की जगह जेपी पाठक नए आयुक्त
इससे पहले ईडी ने शराब घोटाले के मामले में आबकारी विभाग के आयुक्त से लेकर शराब माफिया, कारोबारी, महापौर उनके भाई सहित कई बड़े रसूखदारों से पूछताछ की थी। निरंजन दास ने ईडी पर प्रताड़ना का भी आरोप लगाय था।
निरंजन दास को आबकारी विभाग के आयुक्त की दोबारा जिम्मेदारी फरवरी-2023 में दी गई थी, जबकि दास आबकारी विभाग से ही 31 जनवरी 2023 को सेवानिवृत्त हुए थे। वर्ष 2019 में निरंजन दास को पहली बार आबकारी आयुक्त बनाया गया था। ईडी की कार्रवाई के बाद उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला दिया था। इसके बाद से आयुक्त बदलने की कवायद शुरू हो गई थी।