रायपुर| प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने हमारे वरिष्ठ नेता व मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर जी के बारे में अनर्गल टिप्पणी की है । ये सच है जिसके पास जो रहेगा वही तो वह लोगों में बाटेगा। सम्मान, संस्कार सभ्यता यह कांग्रेसियों के भाग्य में तो है ही नहीं। जन्मो जन्म एक परिवार की गुलामी भोगते भोगते मानसिक रूप से सभी गुलाम और विकृत हो गए हैं। और समय-समय उस विकृति का परिचय देते रहते हैं।
प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि कल ही इनके संसदीय सचिव ने अपने विधानसभा के जनता को अभद्र गाली दी है । इसके पहले इनके बुजुर्ग मंत्री भाजपा के राष्ट्रीय नेता पर अभद्र टिप्पणी कर चुके हैं । इनके नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया को छत्तीसगढ़ में हुआ अनाचार छोटा दिखता है और स्कूल शिक्षा मंत्री लोगों को थोड़ी थोड़ी शराब पीने की नसीहत देते हैं। याद रखे जितना कीचड़ फैलाओगे उतना कमल खिलेगा।