रायपुर : रायपुर के राशन दुकानों में चांवल नहीं पहुचने की वजह से हितग्राहियों को समय पर चांवल नहीं मिल पा रहा है, राशन दूकान संचालक इसका सबसे बड़ा कारण बताते हुए कहते है कि चांवल की सप्लाई करने वाहन नहीं है जिसके कारण चांवल समय पर नहीं पहुच पा रहा है|
गुढ़ियारी के दो बड़े गोदामों में सही समय पर चावल की सप्लाई शहर के राशन दुकानों में नहीं जा रही है क्योंकि गाड़ियों की कमी है। ट्रॉसपोर्टर गाड़ियां की उपलब्ध नहीं करा रहा है। इस वजह से राशन दूकान में चावल नहीं पहुंच पा रहा है लोग बिना राशन लिए दुकानों से वापस हो रहे हैं। कई बार लाइन लगाने के बाद उन्हें पता चलता है कि दूकान में चांवल ही नहीं है| हर महीने दावा किया जाता है कि 1 तारीख के पहले चावल दुकानों में पहुंचाया हा रह है। लेकिन हकीकत में 7 तारीख तक चावल दुकानों में नहीं पहुंच पा रहा है।
नान में अधिकतर गाड़ियां एक ही ट्रांसपोर्टर की है। यह रसूखदार लोगों का है। इस वजह से नान डीएम का उन पर कोई जोर नहीं चल रहा है। गाड़ियां कम होने के बावजूद उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। पिछले नान डीएम एपी पांडेय ने ट्रांसपोर्टर को नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद गाड़ियों की कमी दूर नहीं की गई।