जगदलपुर। बस्तर जिले के परिवहन विभाग के आरटीओ की टीम ने वाहनों पर टैक्स बकाया वसूली के लक्ष्य को पूरा करने में जुटे हुए हैं। इसकी वसूली के लिए आरटीओ ने बकायादार वाहन मालिकों को नोटिस देकर बकाया का भुगतान करने को कहा गया। भुगतान नहीं देने पर दूसरी नोटिस दी जाएगी, उसके बाद तीसरी बार नोटिस के साथ वाहन की कुर्की की जाएगी।
इस दौरान आरटीओ इसके अलावा बकाएदारों के नाम, पता, वाहन नंबर, बकाया अवधि एवं टैक्स की राशि जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। साथ ही इसमें लोगों को हिदायत दी जाएगी कि सूची में दर्ज टैक्स डिफाल्टरों से किसी भी प्रकार का लेनदेन न करें। इसके अलावा, यदि सूची में लिखे नंबरों वाले वाहन जिले में चलते दिखे तो फौरन आरटीओ कार्यालय में सूचित करें ताकि जब्त करने की कार्रवाई कर सके।
10 हजार वाहनों पर लगे एचएसआरपी नंबर प्लेट
हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में काउंटर लगाया गया है और अब ब्लॉक मुख्यालयों में समय- समय पर भी इसके लिए एचएसआरपी का शिविर लगाए जा रहे हैं। हॉलांकि बस्तर जिले में डेढ़ लाख वाहनों पर एचएसआरपी लगेंगे, इसमें से जांच में अब तक लगभग 10 हजार वाहनों में यह प्लेट लगाया गया है।
टीबी मरीजों पर फुड बास्केट के लिए दी राशि
संयुक्त कलेक्टर एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डीसी बंजारे ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि, कलेक्टर की अपील पर टीबी मरीजों के लिए फुड बास्केट पर आरटीओ कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सहित 60 हजार रूपए की भुगतान भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा बस्तर के माध्यम से किया गया।