रीपा योजना से ग्रामीण युवक युवतियों को मिल रही स्वरोजगार का अवसर

Featured Latest छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) अंतर्गत जनपद पंचायत बेमेतरा के ग्राम पंचायत गांगपुर (ब) में पूजन सामग्री, उत्पादन व उन्नत बीज प्रसंस्करण एवं ग्राम पंचायत झालम में फेब्रिकेशन इकाई तथा प्राकृतिक गोबर पेंट गतिविधियां संचालित है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेमेतरा श्री पी.एल.धुर्वे द्वारा दोनो रीपा ग्राम का निरीक्षण किया गया। गतिविधियों में संलग्न हितग्राहियों द्वारा जानकारी दिया गया कि प्राकृतिक गोबर पेंट का उत्पादन रीपा केन्द्र झालम में 1540 लीटर हुई है। जिसमें 300 लीटर विक्रय किया गया साथ ही फेब्रिकेशन कार्य अंतर्गत 106 क्वि. खिड़की, दरवाजा, चौनल गेट व अन्य उपकरण उत्पादन कर विक्रय किया गया है, तथा रीपा केन्द्र गांगपुर श्बश् में 170 कि.ग्रा. अगरबत्ती उत्पादन करके 70 कि.ग्रा. विक्रय किया गया है । उन्नत बीज प्रसंस्करण अंतर्गत 2.5 एकड़ में गिलकी का उत्पादन किया जा रहा है, जिसके विक्रय हेतु स्थानीय बाजार शासकीय विभागों एवं अन्य जगहों में संपर्क कर आपूर्ति की जा रही है। साथ ही मांग के अनुसार लगातार उत्पादन में वृद्धि की जा रही है।
मुख्य कार्यपालन अधिकार द्वारा तकनीकी सलाहकार एजेंसी एवं रीपा मैनेजर को निर्देश दिया गया कि लगातार उत्पादन में वृद्धि करते हुए मार्केटिक एवं प्रचार प्रसार के माध्यम से उत्पादित सामग्री का विक्रय किया जाना सुनिश्चित करें। योजना के क्रियान्वयन से गांव में ग्रामीणों को रोजगार व स्वरोजगार मिलने लगा है। गांव को उत्पादन का केन्द्र और ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरु की गई यह योजना अब ग्रामीण परिदृश्य में एक सकारात्मक बदलाव लाने लगी है। ग्रामीण जन बेरोजगार युवक युवतिया रीपा से जुड़कर अपने आर्थिक स्थिति सुदृढ कर रही है। रीपा परिसर में वाई-फाई संचालित है, जिसका उपयोग विद्यार्थियों द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी एवं अन्य जानकारी हेतु किया जा रहा है। उपरोक्त निरीक्षण के दौरान संबधित सरपंच, सचिव, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, तकनीकी सहायक, रीपा मैनेजर व हितग्राही उपस्थित रहे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *