रायपुर : राजधानी के अवंती विहार निवासी एस.एन. मोटर्स के संचालक नितिन कृष्णानी व उनकी माँ व बहन के खिलाफ उनकी पत्नी ने घरेलु हिंसा, प्रताड़ना की शिकायत करते हुए महिला थाना पुलिस से शिकायत दर्ज कराया है, महिला की शिकायत के बाद नितिन कृष्णानी, उनकी माता ममता कुष्णानी तथा बहन रितु कृष्णानी के खिलाफ पुलिस ने धारा 498ए,/34 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है ।
एस.एन. मोटर्स के संचालक नितिन कृष्णानी के कई मामले दर्ज
मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के आमानाका स्थित एस.एन. मोटर्स के संचालक नितिन कृष्णानी, उनकी माता ममता कुष्णानी तथा बहन रितु कृष्णानी के खिलाफ महिला थाना की कृष्णानी पुलिस ने धारा 498ए,/34 भा.द.वि. में अपराध पंजीबद्ध किया है । बताया जाता है कि विवाह के पश्चात से ही नितिन कृष्णानी, उनकी माँ तथा बहन के द्वारा घरेलू कार्यो को लेकर प्रार्थिया को शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित किया जाता था साथ ही प्रार्थिया से मारपीट की जाती थी ।
आरोपी की बहन पीडिता के गहने व कपडे करती थी चोरी
प्रार्थियां को आरोपीगण गंदी-गंदी गाली देते थे यहां तक कि प्रार्थिया के गर्भवती रहने के दौरान भी उसके साथ मारपीट कर क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया जाता था । आरोपी नितिन कृष्णानी प्रार्थिया के घर जाकर भी हंगामा करता था और प्रार्थिया को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देता था , वहीं नितिन की बहन रितु कृष्णानी प्रार्थिया के रुपये पैसे व आभूषण चोरी कर लेती थी |
विवाह के बाद से लगातार कर रहे थे प्रताड़ित
आरोपीगण की प्रताड़ना से तंग आकर प्रार्थिया ने महिला थाना रायपुर में लिखित शिकायत की थी पुलिस ने दोनों पक्षों की काउंसलिंग के पश्चात आरोपीगणों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जाँच कर रही है । वही बताया जाता है कि आरोपी नितिन कृष्णानी के खिलाफ पूर्व मे भी कई अपराधिक मामले दर्ज हुए है |