रायपुर| आबकारी विभाग ने अवैध शराब बेचते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला आबकारी अधिकारी नितिन खंडूजा ने बताया कि लंबे समय से कच्ची शराब बेचने की शिकायत मिल रही थी। कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग के द्वारा टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने भेजा गया था।
ग्राम खरहरी निवासी आरोपी वेदराम जांगड़े के मकान की तलाशी लेने पर 10 बल्क लीटर गुड़ से बनी कच्ची शराब करीब 40 किलोग्राम गुड़ पास जिसका मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क 34 (2), 59 (क)के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में नवागढ़ प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक प्रकाश कुमार देशमुख, संतोष अहिरवार, महेंद्र नाग, नरेंद्र ठाकुर शामिल थे।