कबड्डी में अच्छा खेलता था समीर इसलिए चिढ़ते थे दोस्त, सभी ने मिलकर मार डाला

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

दुर्ग जिले के रुदा गांव में मासूम समीर की हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा

रायपुर| दुर्ग जिले के रुदा गांव में मासूम समीर की हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पड़ोस के नाबालिग दोस्तों ने ही समीर की हत्या की थी। पुलिस के मुताबिक समीर के दोस्त उससे चिढ़ते थे,और आए दिन उनका समीर से झगड़ा होता था। फिलहाल दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले पुलिस ने तंत्र-मंत्र के लिए हत्या किए जाने का संदेह जाहिर करते हुए पड़ोसियों से पूछताछ की थी।

दोनों नाबालिग आरोपी समीर साहू के साथ प्रतिदिन खेलते थे, समीर कबड्डी खेलने के दौरान अच्छा रेड करता था, और इन दोनों से अक्सर गाली-गलौज करता था। इधर 19 अक्टूबर को ही दोनों आरोपी साथ मिलकर समीर की हत्या करने की प्लानिंग बनाकर गांव के किराना स्टोर्स से बोरा सिलने की रस्सी, सूजा और बोरे का इंतजाम किया,और 23 अक्टूबर की शाम को कबड्डी खेलने के बाद दोनों ने समीर साहू को गांव की नर्सरी के तरफ ले गए, और वहां सुनसान जगह में पहले मुंह और नांक दबाकर रखे, और फिर सिर पर पत्थर से हमला करके मार डाला। दोनों नाबालिग दोस्तों ने समीर की हत्या करके रस्सी से मृतक बालक के हाथ-पैर बांध कर प्लास्टिक के बोरे में भरा और नर्सरी के पास ही फेककर अपने-अपने घर चले गए थे। अगले दिन सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को घटना में उपयोग किए गए पत्थर और सूजा को शव के साथ जब्त किया था।

दुर्ग एसपी अभिषेक के मुताबिक ग्राम रुदा निवासी समीर साहू पिता खिलेश्वर साहू (12) 23 अक्टूबर की शाम से खेलने के बाद वापस घर नहीं पहुंचा था। देर शाम तक घर वालों ने उसकी खोज की,लेकिन जब वह कहीं नहीं मिला तब थाने में परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी । 24 अक्टूबर की सुबह नदी के किनारे खेत के मेड़ के पास प्लास्टिक की एक बोरी में समीर का शव मिला था। जिस पर पुलिस ने परिजनों को बुलाकर समीर साहू की पहचान कराई गई थी। परिजनों की शिकायत के बाद इस मामले की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि, आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें, नहीं तो वो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे। इसके बाद क्राइम ब्रांच अंडा थाने में ही जुटी थी। जहां पुलिस ने एक अस्थाई पुलिस का बेस कैंप बना लिया था। पुलिस की डॉग स्क्वायड टीम ने भी मौके पर जांच की, लेकिन कुछ ठोस पता नहीं चल सका था।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *