कवर्धा : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव होने वाले है. वहीं इस चुनाव में अलग-अलग प्रत्याशियों की खूब चर्चा हो रही है. पहले चाय वाले प्रत्याशी की तो अब कवर्धा के समोसा बनाने वाले बाबा की चर्चा हो रही है. जो कई बार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा चुके है.
चुनावी मैदान में कवर्धा से समोसा वाले बाबा
छत्तीसगढ़ में चल रहे चुनावों में कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष के एक प्रत्याशी बाबा पाली की चर्चा हो रही है. वह सिटी कोतवाली के सामने समोसा की दुकान लगाते हैं और हर बार चुनाव में अपनी किस्मत आजमाते हैं.
विधानसभा समेत 12 बार लड़ चुके है चुनाव
अब तक उन्होंने संसद से लेकर विधानसभा और पार्षद चुनाव मिलाकर 12 बार चुनाव लड़ चुके हैं. बाबा पाली का कहना है कि उन्हें एक बार जनता जरूर मौका देगी और वह जनप्रतिनिधि बनकर जनता की सेवा करना चाहते हैं. उनकी दुकान पर दिनभर में 2 से 3 हजार का समोसा बेचा जाता है. यह उनकी मेहनत और लोकप्रियता को दर्शाता है. बाबा दुकान मे ही माइक लगा कर वही से अपने लिए आम जनता से वोट देने की अपील करते है.