सारंगढ़ गोलीकांड :  4 आरोपी गिरफ्तार, मामूली विवाद के चलते युवक को उतारा था मौत के घाट

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में कुछ युवकों ने एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, रेस्टोरेंट के तीन लोगों का बगल में प्लास्टिक की फैक्ट्री के मजदूरों से विवाद हुआ, जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, रेस्टोरेंट के तीन लोगों का बगल में प्लास्टिक की फैक्ट्री से उठ रहे धुएं को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मामला गोलीबारी तक आ पहुंचा। आरोपियों ने तीन राउंड गोलियां चलाई जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने वहां से गोली और एक कार बरामद की। आरोपियों की तलाश जारी थी, जिन्हें अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

रायपुर में युवक का अपहरण कर की पिटाई 

वहीं रायपुर में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। युवक का अपहरण कर मारपीट की वारदात सामने आई है। यह घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि, गुढ़ियारी नगर इलाके में कुछ बदमाशों ने एक युवक का अपहरण किया। इसके बाद उससे मारपीट की और लावारिस छोड़कर भाग गए। घायल युवक किसी तरह थाना पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *