एसबीआई ने होम लोन की दरों में किया बदलाव, त्योहारी सीजन में कई तरह के फेस्टिव ऑफर

Featured Latest व्यापार

नई दिल्ली :  एसबीआई ने सितंबर से होम लोन की नई ब्याज दर जारी कर दी है। भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट के अनुसार नई MCLR आधारित दरें अब 8% से 8.75% के बीच होंगी। बाकी दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। MCLR वह दर होती है जिससे कम ब्याज पर बैंक कस्टमर को लोन नहीं दे सकता। बैंक के अनुसार बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) को 14.85% से बढ़ाकर 14.95% कर दिया है। नई दरें 15 सितंबर 2023 से प्रभावी हो गई हैं।

होन लोन पर छूट

त्योहारी सीजन में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) होम लोन पर 65 आधार अंक (BPS) यानी 0.65 फीसदी की छूट भी दे रहा है। यह छूट रेगुलर होम लोन एप्लिकेशन, रियायत नियमित गृह ऋण, फ्लेक्सीपे, एनआरआई और नॉन सैलरी क्लास पर लागू है। कम दर पर होम लोन की ये छूट, 31 दिसंबर 2023 तक उपलब्ध रहेगी। बता दें कि एसबीआई का बेस रेट 15 जून 2023 से 10.10% है।

प्रोसेसिंग फीस में छूट

एसबीआई होम लोन वेबसाइट के अनुसार सभी होम लोन और टॉपअप वर्जन के लिए प्रोसेसिंग फीस में 50% की छूट दी गई है। वहीं, अधिग्रहण, बिक्री और ट्रांसफर होने के लिए तैयार घरों के लिए प्रोसेसिंग फीस में 100% तक छूट दी जा रही है। इसके अलावा रेगुलर होम लोन प्रॉसेसिंग फीस पर भी छूट का लाभ दिया जा रहा है।

RBI नीतियों का अनुसरण

SBI ने नये एमसीएलआर दर की घोषणा, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने के फैसले के एक महीने बाद की गई है। अगस्त 2023 में केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने सर्वसम्मति से पिछली छह लगातार नीतियों में की गई दर वृद्धि के बाद वित्त वर्ष 24 की अपनी दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति बैठक तक इस पर विराम लगाने का निर्णय लिया।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *