निर्माणाधीन इमारत की छठवीं मंजिल से कूद गई स्कूल की छात्रा

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर| राजधानी रायपुर में स्कूल की छात्रा ने निर्माणाधीन इमारत की छठवीं मंजिल से कूद गई। जिससे उसकी मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई है। आस-पास के लोग उसे नीचे उतरने के लिए समझाते रह गए, लेकिन लड़की नहीं मानी। टिकरापारा थाना क्षेत्र की घटना है।

16 साल की छात्रा संतोषी नगर के सरकारी स्कूल में पढ़ती थी। सोमवार को दोपहर को वह अचानक बोरियाखुर्द इलाके में बन रही इमारत में चढ़कर छलांग लगा दी।वीडियो में आप सुन सकते हैं कि, आसपास के लोग आवाज दे रहे है कि, बेटा नीचे उतर जाओ। हम तुम्हारी बात सुनेंगे। लड़की नहीं….नहीं, मेरे को बता क्या हुआ है। हम लोग तेरे साथ हैं। मगर लड़की नहीं मानी। छात्रा ने स्कूल ड्रेस भी पहन रखी थी।

घटना के संबंध में अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आ सकी है। फिलहाल ये भी पता नहीं चल सका है कि लड़की ने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई है। मामले में जांच की जा रही है। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *