नहीं रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता इकबाल अहमद रिजवी, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर : वरिष्ठ अधिवक्ता और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इकबाल अहमद रिजवी का आज गुरुवार को निधन हो गया है। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। तबीयत खराब होने पर उनको एक निजी में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली। इस आशय की जानकारी इकबाल अहमद रिजवी के भतीजे फराज अहमद रिजवी ने दी।

बता दें कि इकबाल अहमद अधिवक्ता थे। इसके साथ ही रायपुर के डिप्टी मेयर रह चुके थे। वहीं मध्य प्रदेश में एमपी पाठ्य पुस्तक निगम के चैयरमेन भी रहे चुके हैं। वे रायपुर कांग्रेस जिला कमेटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के सरकार में अहमद रिजवी अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य रहे हैं। इसके बाद उन्होंने अजीत जोगी की पार्टी जेसीसीजे में शामिल हो गए। जोगी के निधन के बाद दिग्विजय सिंह ने इकबाल अहमद रिजवी को कांग्रेस का गमछा पहनाकर दोबारा पार्टी में प्रवेश कराया था।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *