कोर्ट उड़ाने की धमकी के बाद सनसनी, विस्फोटक से भरा ट्रक पकड़ाया

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हाई अलर्ट के बीच संदिग्ध हलचल से हड़कंप मच गया है। तमिलनाडु से ई-मेल के जरिए डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां पहले से सतर्क थीं, इसी दौरान तोरवा थाना क्षेत्र के मानिकपुर रोड पर तमिलनाडु नंबर का पटाखों से भरा ट्रक संदिग्ध हालात में खड़ा मिला।

ट्रक का नंबर TN-52 P-9783 बताया जा रहा है, जहां से पटाखों से भरे कार्टून एक पिकअप वाहन में ट्रांसफर किए जा रहे थे। हैरानी की बात यह रही कि गांव के बीच बिना किसी सुरक्षा मानकों और अनुमति के विस्फोटक सामग्री का यह ट्रांसफर किया जा रहा था। स्थानीय लोगों ने खतरे को भांपते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

पुलिस ने ट्रक और पिकअप को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, वहीं ई-मेल धमकी और इस संदिग्ध गतिविधि के बीच किसी संभावित कड़ी की भी पड़ताल की जा रही है। इलाके में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *