ऑडिशन देते-देते कर्ज में डूब गए थे शारिब हाशमी, असल ज़िंदगी के ‘फैमिली मैन’ की अनकही कहानी

Featured Latest मनोरंजन

मुंबई : इंसान को कुछ पाने की चाहत होती है तो वो भूंसे में से भी सूई खोज ही निकाल लेता है। भले रास्ते में चाहे जिनती रुकावटे आएं। अगर मंजिल को पाना है तो फिर कोई आंधी-तूफान आड़े नहीं आ सकता। कुछ ऐसा ही हुआ शारिब हाशमी के साथ। इन्हें आपने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘तरला’ में हुमा कुरैशी के पति के रोल में देखा है। इनका सफर यहां तक आने का आसान नहीं रहा। इन्होंने अपनी लाइफ में बहुत मुश्किल वक्त देखे हैं। कई बार रिजेक्शन का सामना किया है। मगर इन्होंने जो ठाना, वो करके दिखाया और आज अपनी एक अलग पहचान बनाई। हम ‘सैटर्डे सुपरस्टार’ में इन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं।

शारिब हाशमी का जन्म मुंबई के मलाड इलाके में हुआ था। इनके पिता फिल्म जर्नलिस्ट थे। ‘मायापुरी’ मैग्जीन में वो लिखते थे। एक्टर अपने पिता के साथ फिल्म पार्टीज में जाया करते थे। जो भी प्रीमियर या फिर मुहुर्त होते थे फिल्मों के। वह अपने पिता संग देखने जाया करते थे। एक्टर ने ‘जोश टॉक्स’ में बताया था कि उनके घर पर राज बब्बर, गोविंदा, दिव्या भारती और अनुपम खेर जैसे बड़े कलाकार भी आया करते थे। एक्टर ने बताया कि वह चॉल में रहते थे और इन सबके आने से काफी भीड़ जमा हो जाती थी। चकाचौंध से भरी दुनिया को देख शारिब हाशमी भी इसका हिस्सा बनने के लिए उतारू हो गए थे। वह बचपन में सोचते थे कि जब वो बड़े होंगे तो हीरो बनेंगे। लेकिन जब बड़ा हुआ तो कद उतना नहीं हुआ। खुद को देखकर, अपनी पर्सनालिटी देखरर उन्हें लगा नहीं कि वह हीरो बनने के लायक हैं। लेकिन करना जो था, इसी इंडस्ट्री में रहकर करना था।

शारिब हाशमी एक्टर से पहले असिस्टेंट डायरेक्टर

एक्टर ने बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर से की थी। गोविंदा और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म ‘हम तुम पे मरते हैं’ उसमें उन्होंने काम किया था। इसके बाद इन्होंने MTV में बतौर हाउस राइटर 4 साल काम किया। लेकिन इस दौरान उनके अंदर फिर से एक्टिंग का कीड़ा जाग गया। जो शो लिखते, उसमें उन्हें एक्ट करने के लिए कहा जाने लगा। इस तरह से राइटिंग और एक्टिंग दोनों करने लगे।

शारिब हाशमी को मिला रिजेक्शन

सब कुछ डन हो गया लेकिन शूटिंग के 15 दिन पहले ही करिण राव का फोन आया और उन्होंने कहा कि वो रोल के लिए फिट नहीं हैं। इसलिए अब इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं। जबकि एक्टर इस बारे में सबको बता चुके थे और मूवी को लेकर काफी खुश भी थे। मगर रिजेक्शन के बाद वह पूरी रात रोए थे। दूसरे दिन जाकर ऑफिस में उन्होंने इस्तीफा दिया। एक महीने का नोटिस पीरियड सर्व किया। फिर तय किया कि अब उनको एक्टिंग करनी है।

कर्ज में डूब गए शारिब हाशमी

शारिब हाशमी ने बताया कि उनको लगा था कि उनको एक ही ऑडिशन देने के बाद रोल्स मिल जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शुरू में उन्होंने काफी रिजेक्शन्स झेले। महीनों के बाद साल गुजर गए। परिवार था, जिम्मेदारी थी। उनके पास जो पैसे थे वो भी खत्म हो गए। बच्चों के लिए जो सेविंग्स की थी, वो खत्म होने लगी। खुद के पैसे तो खत्म हुए ही। उन्होंने दूसरों से कर्जे लेने शुरू कर दिए थे। एक्टर के मुताबिक, उनको कोई एड या फिर प्रोमो करने के लिए मिलता था लेकिन उससे घर नहीं चल पाता था। इसके बाद उन्होंने फिर से राइटिंग में अपने कदम रखे। सोनी टीवी पर आने वाले एक शो ‘स्ट्रिंगर से मुझे बचाओ’ के एंकर लिंक्स लिखते थे। उससे अच्छी कमाई हो गई थी। 6 महीने आराम से गुजरे। लेकिन फिर पैसे खत्म हो गए तो वो वहीं पर आ गए।

शाहरुख खान के साथ मिला रोल

एक्टर ने बताया कि उनकी पत्नी ने बहुत सपोर्ट किया। वह उनसे कहती थीं कि उन्हें ये खुशी होनी चाहिए कि वह जो करना चाहते थे, उसके लिए उन्होंने कोशिश की। आगे जाकर इस बात का मलाल नहीं होगा कि ट्राई ही नहीं किया। एक्टर ने ऑडिशन्स देने बंद नहीं किए। दो-तीन साल और निकल गए। इसके बाद जब बात नहीं बनीं तो वो राइटिंग में फिर लौट आए। UTV बिंदास के एक शो के में उन्होंने प्रोग्रामिंग डिपार्टमेंट में जॉइन किया लेकिन उसको करने में खुशी नहीं थी। तीन-चार यहां काम करते हुए ही थे कि YRF की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा का कॉल आया। उन्होंने एक्टर की शॉर्ट फिल्म ‘मैरून’ देखी थी। शानू शर्मा ने एक्टर को ‘जब तक है जान’ में जैन के किरदार के लिए बुलाया। उसके बहुत सारे ऑडिशन्स हुए। काफी राउंड के बाद सेलेक्शन हुआ।

नौकरी छोड़ने का सता रहा था डर

इसके बाद शारिब की किस्मत चमक उठी। उन्होंने ‘फिल्मिस्तान’ में बतौर प्रोड्यूसर काम किया। इसमें ही डायरेक्टर नितिन कक्कड़ ने उन्हें एक मेन लीड के लिए ऑडिशन करवाया। उसमें भी इनका सेलेक्शन हो गया। उस दौरान वो नौकरी भी कर रहे थे और जिस तरह से उन्होंने आर्थिक तंगी देखी थी, उसमें वह ये नौकरी नहीं छोड़ना चाहते थे। दोनों ही फिल्मों की शूटिंग एक ही साथ आ गई थी। वह अपने बॉस से डेढ़ महीने की छुट्टी चाहते थे। मगर बॉस ने मना कर दिया। कहा कि यहां नौकरी कर लो या फिर एक्टिंग। शारिब ने तय किया कि वो इस नौकरी को नहीं करेंगे।

शारिब हाश्मी की फिल्में नहीं हुईं रिलीज

‘जब तक है जान’ के बाद उनको ज्यादा काम नहीं मिला। मगर ‘फिल्मिस्तान’ के बाद कुछ मूवीज साइन की। एक्टर को लगने लगा कि अब सब ठीक हो गया। एक्टर ने बताया, ‘जो फिल्में कीं, उनमें से कुछ आधे में बंद हो गईं। या शुरू होने से पहले ही ठंडे बस्ते में चली गईं। कुछ पूरी हुई लेकिन वो रिलीज नहीं हो पा रही थीँ। ऐसे में मैं फिर से जॉबलेस हो गया। फिर से ऑडिशन देने लगा। रिजेक्शन झेलने लगा। और ये समझ नहीं आ रहा था कि ये क्यों हो रहा है।’

फिर चमकी शारिब हाशमी की किस्मत

एक्टर के मुताबिक, जब ‘द फैमिली मैन’ के ऑडिशन के लिए बुलाया गया, तो मन में कहीं-न-कहीं था कि इससे बात बन जाएगी। और वैसा ही हुआ। ऑडिशन के बाद सेलेक्शन हुआ और इसके रिलीज होते ही काम मिलना शुरू हुआ। ‘असुर’, ‘स्कैम’, ‘द फैमिली मैन 2’, ‘विक्रम वेधा’, ‘धाकड़’, ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ से अलग पहचान बनी। आज पर्दे पर इन्हें सब पसंद करते हैं।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *