विजयपुर उपचुनाव में भाजपा को झटका, मंत्री रामनिवास रावत कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से हारे

Featured Latest मध्यप्रदेश

श्योपुर : मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी ने यहां से मंत्री रामनिवास रावत को टिकट दिया था। कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने उन्हें सात हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया। चुनाव को लेकर आधिकारिक परिणाम आना अभी बाकी है। उधर भाजपा ने रिकाउंटिंग की मांग की है।

पहला राउंड

मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 4049

रामनिवास रावत (भाजपा) : 3871

पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 178 वोटों से आगे हैं।

दूसरा राउंड

मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 3977

रामनिवास रावत (भाजपा) : 6630

दूसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत 2653 वोटों से आगे हैं।

तीसरा राउंड

मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 4831

रामनिवास रावत (भाजपा) : 4133

तीसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 698 वोटों से आगे हैं।

मतगणना के तीन राउंड के बाद कुल 1777 से भाजपा आगे

पांचवा राउंड

मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 3883

रामनिवास रावत (भाजपा) : 6796

पांचवा राउंड में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत 2913 वोटों से आगे हैं।

मतगणना के पांचवा राउंड के बाद कुल 5748 से भाजपा आगे

6वां राउंड

मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 4686

रामनिवास रावत (भाजपा) : 4180

6वां राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 506 वोटों से आगे हैं।

मतगणना के 6वां राउंड के बाद कुल 5242 से भाजपा आगे

8वां राउंड

मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 5136

रामनिवास रावत (भाजपा) : 5610

8वां राउंड में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत 474 वोटों से आगे हैं।

मतगणना के 8वां राउंड के बाद कुल 8661 से भाजपा आगे

9वां राउंड

मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 5382

रामनिवास रावत (भाजपा) : 3597

9वां राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 1785 वोटों से आगे हैं।

मतगणना के 9वां राउंड के बाद कुल 6876 से भाजपा आगे

10वां राउंड

मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 5768

रामनिवास रावत (भाजपा) : 3893

10वां राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 1875 वोटों से आगे हैं।

मतगणना के 10वां राउंड के बाद कुल 5001 से भाजपा आगे

12वां राउंड

मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 4699

रामनिवास रावत (भाजपा) : 4036

12वां राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 663 वोटों से आगे हैं।

मतगणना के 12वां राउंड के बाद कुल 5435 से भाजपा आगे

मतगणना का 13वां चरण सम्पन्न। अब बारी वनांचल कराहल क्षेत्र के मतों की गणना की। कांग्रेस प्रत्याशी का गृह-क्षेत्र है कराहल।

14वां राउंड

मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 4333

रामनिवास रावत (भाजपा) : 2889

14वां राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 1444 वोटों से आगे हैं।

मतगणना के 14 वां राउंड के बाद कुल 5043 से भाजपा आगे

15वां राउंड

मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 6179

रामनिवास रावत (भाजपा) : 2632

15वां राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 3547 वोटों से आगे हैं।

मतगणना के 15वां राउंड के बाद कुल 1496 से भाजपा आगे

16वां राउंड

मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 6481

रामनिवास रावत (भाजपा) : 3143

16वां राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 3338 वोटों से आगे हैं।

मतगणना के 16वां राउंड के बाद कुल 1842 से कांग्रेस आगे

17 वां राउंड

मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 5665

रामनिवास रावत (भाजपा) : 2582

17वां राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 3083 वोटों से आगे हैं।

मतगणना के 17वां राउंड के बाद कुल 4925 से कांग्रेस आगे

18वां राउंड

मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 5008

रामनिवास रावत (भाजपा) : 5186

18वां राउंड में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत 178 वोटों से आगे हैं।

मतगणना के 18वां राउंड के बाद कुल 4747 से कांग्रेस आगे

19वां राउंड

मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 4540

रामनिवास रावत (भाजपा) : 4742

19वां राउंड में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत 202 वोटों से आगे हैं।

मतगणना के 19वां राउंड के बाद कुल 4545 से कांग्रेस आगे

16 टेबल पर 21 राउंड में मतगणना

विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के वोटो की गिनती के लिए 16 टेबल लगाई गई, जिन पर ईवीएम में डाले गए मतों की गिनती हुई। हर टेबल के लिए एक गणना सुपरवाइजर तथा एक गणना सहायक नियुक्त किए गए थे। इसके साथ ही माईक्रो आब्जर्वर भी प्रत्येक गणना टेबल पर नियुक्त रहे।

पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गए मतों की गिनती के लिए दो एवं सर्विस वोटर द्वारा ईटीपीबीएस के माध्यम से डाले गए मतों की गिनती के लिए एक टेबल लगाई गई थी। इस प्रकार कुल 19 मतगणना टेबल लगाई गई।

ईवीएम में डाले गए मतों की गणना के लिए 16 टेबल पर 21 राउंड में मतगणना हुई है। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक, रिटर्निंग ऑफिसर के अलावा तीन सहायक रिटर्निंग ऑफिसर भी मौजूद रहे।

ये प्रत्याशी थे मैदान में

विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में 12 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें मुकेश मल्होत्रा कांग्रेस, रामनिवास रावत भारतीय जनता पार्टी, नेतराम देवरिया सहरिया भारत आदिवासी पार्टी, भारती पचौरी आजाद समाज पार्टी (काशीराम), मंजू आदिवासी राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी, अशोक आदिवासी निर्दलीय, छोटेलाल सेमरिया, निर्दलीय, बैजनाथ कुशवाह निर्दलीय, रमेश आदिवासी निर्दलीय, रमेश सोलंकी निर्दलीय, रामप्रसाद गोरछिया निर्दलीय, रामसिंह भईया निर्दलीय के नाम शामिल हैं।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *