सड़क पर तड़पते व्यक्ति की एसआई ने बचाई जान; हार्ट अटैक के बाद स्कूटी से गिर गया था, सीपीआर देकर अस्पताल पहुंचाया

Featured Latest मध्यप्रदेश

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एसआई की तत्परता से एक व्यक्ति की जान बच गई. स्कूटी सवार एक व्यक्ति हार्ट अटैक आने के बाद जमीन पर गिर गया. इस दौरान अपनी ड्यूटी से लौट रहे सब इंस्पेक्टर राजकुमार बौद्ध सड़क पर तड़पते व्यक्ति को देखकर और तुरंत उसे सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) दिया. इसके बाद एंबुलेंस में व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई.

पूरा मामला थाटीपुर थाना इलाके का है. सब इंस्पेक्टर राजकुमार बौद्ध के मुताबिक, ‘मैं ड्यूटी पूरी करके घर वापस लौट रहा था. तभी मैंने देखा पड़ाव पुल के पास पेट्रोल पंप के सामने मंगलवार को अधेड़ उम्र का एक व्यक्ति बेहोश होकर गिर गया. मैंने तुरंत ही गाड़ी से उतरकर उसको CPR देना शुरू कर दिया. जब व्यक्ति की हालत में थोड़ा सुधार हुआ तो एंबुलेंस बुलवाकर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया.’

SI ने ही घरवालों को कॉल करके जानकारी दी

CPR देने के बाद जब व्यक्ति को होश आया तो SI ने उसके बारे में पूछा. व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम घनश्याम गौर है और वो बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इसके बाद SI ने घरवालों का मोबाइल नंबर लिया और कॉल करके घरवालों को पूरी जानकारी दी. साथ ही एंबुलेंस बुलवाकर उसको अस्पताल में भर्ती करवाया.

 ‘SI साहब ना होते तो मैं जिंदा ना होता’

वहीं इलाज के बाद घनश्याम ने सब इंस्पेक्टर राजकुमार बौद्ध का शुक्रिया अदा किया. घनश्याम ने कहा कि अगर SI साहब अगर ना होते तो आज मैं जिंदा ना होता. वहीं राजकुमार बौद्ध ने बताया कि पुलिस ट्रेनिंगे के दौरान ही उन्हें CPR देना का भी प्रशिक्षण दिया गया था.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *