थाने से कुछ दूरी पर बैठकर आईपीएल मैचों पर लगा रहे थे सट्टा, पुलिस ने नौ सटोरियों को किया गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायगढ़ : आईपीएल शुरू होते ही सटोरिए भी सक्रिय हो गए हैं। जिसको लेकर चक्रधर नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। थाने से महज कुछ ही दूरी पर स्थित चंद्रा पैराडाईज (अपार्टमेंट) के छठवें माले में चल रहे क्रिकेट सट्टा पर कार्रवाई की है।

चक्रधरनगर पुलिस की टीम ने रात में चंद्रा पैराडाइज अपार्टमेंट के छठे माले पर रेड की कार्रवाई कर एक खाईवाल समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों से पूछताछ पर सट्टा के लिंक को जोड़ते हुए सट्टा रैकेट के मुख्य खाईवाल अमन नथानी निवासी गंज पीछे खरसिया को धर दबोचा।

पुलिस ने आरोपियों से नगद रकम 13,650 रुपए मोबाइल पर मिले 87,200 रुपए तथा क्रिकेट सट्टा खिलाने में प्रयुक्त लैपटॉप, टीवी, मोबाइल, जिओ वाईफाई, एटीएम, आधार कार्ड तथा सट्टे के हिसाब-किताब का रजिस्टर जब्त कर आरोपियों पर अजमानतीय छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 7 और धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर ज्यूडिशियल रिमांड पर पेश किया गया है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *