छत्तीसगढ़ महतारी प्रतिमा के पास बैठ सांसद सोनी और भाजपा नेताओं ने दिया धरना, मंत्री से इस्तीफे की मांग की

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

माना स्थित एसओएस बाल आश्रम में 14 की बच्ची से गैंगरेप का मामला

रायपुर| रायपुर के माना स्थित एसओएस बाल आश्रम में 14 की बच्ची से गैंगरेप हुआ है। अब इस मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है। सोमवार शाम भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर धरना दिया। सांसद सुनील सोनी की अगुवाई में जिला भाजपा के नेताओं ने आंदोलन किया।

सांसद सोनी ने पूरे कांड के बाद कांग्रेस के नेताओं की निष्क्रियता पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा इस कांड के सामने आने के बाद मंत्री का ये बयान आया कि एक साल तक उन्हें कुछ पता ही नहीं था, ये कैसी जिम्मेदारी है। जनता ने क्या उन्हें यही सुनने को चुना था। ये कांड सामने आ जाने के बाद भी मंत्री ने किसी अफसर को तलब नहीं किया, न किसी पर कार्रवाई की। प्रदेश की मंत्री बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया को इस्तीफा दे देना चाहिए। धरने पर बैठे भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती पटेल ने बताया- बाल आश्रम में कुछ लोगों ने बच्ची के साथ रेप जैसा कृत्य किया, अफसरों ने इतने दिनों तक मामला दबाकर रखा। बच्ची मां बन गई , केस में जिसे जेल भेजा उससे नाबालिग द्वारा जन्म दिए बच्चे का डीएनए मैच न होना ये बताता है कि इस केस में तो और भी लोग आरोपी हैं जो आज तक पकड़े ही नहीं गए।

रायपुर के माना में एसओएस नाम की इंटरनेशनल एजेंसी बाल आश्रम चलाती है। जिला प्रशासन इसमें सहयोग करता है। जून 2021 में यहां रह रही एक बच्ची के साथ रेप हुआ नवंबर 2021 में जब वो प्रेग्नेंट हुई तो ऍफ़आईआर करवाई गई। आश्रम के ही एक कर्मचारी अंजनी शुक्ला को इस मामले में आरोपी बताकर गिरफ्तार किया गया। बच्ची ने जिस बच्चे को जन्म दिया उसका डीएनए आरोपी से मैच नहीं किया इस लिए अंदेशा है बच्ची के साथ शारीरिक संबंध किसी और ने भी बनाया और आश्रम जहां बच्ची को सुरक्षित रहना था वहां उसके साथ गैंगरेप होता रहा।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *