गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 आज से शुरू

Featured Latest छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय

कलेक्टर की उपस्थिति में सेमरा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सरपंच के घर से सर्वेक्षण प्रारंभ

गौरेला पेंड्रा मरवाही| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले दिन आज 1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया की उपस्थिति में गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत सेमरा में जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। सरपंच श्रीमती गजभानु के घर से सर्वेक्षण कार्य शुरू हुआ। इसके साथ ही पूरे जिले में सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ हो गया है।
सर्वेक्षण का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की छाया चित्र की पूजा अर्चना के साथ किया गया। कलेक्टर ने प्रगणक दलों से चर्चा की और सर्वेक्षण हेतु निर्धारित प्रपत्र का अवलोकन किया। उन्होंने प्रगणक प्रगणक दलों को पूरी गंभीरता से त्रुटि रहित सर्वेक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने सर्वेक्षण के लिए वार्ड पंचों की जिम्मेदारी, मकानों का नंबरिंग, सर्वे की प्रक्रिया, मोबाइल एप, पोर्टल में ऑनलाइन एंट्री एवं मैनुअल एंट्री के बारे में आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती गजभानु, अपर कलेक्टर श्री बी सी एक्का, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आरके खुटे, एसडीएम पेंड्रारोड श्री पुष्पेंद्र शर्मा, जनपद सीईओ गौरेला डॉ संजय शर्मा सहित संबंधित विभागीय के अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामवासीउपस्थित थे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *