जवानों ने नक्सली स्मारक को किया ध्वस्त, डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की संयुक्‍त कार्रवाई

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

दंतेवाड़ा : छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद नक्‍सलियों और उनकी गतिविधियों पर लगाम लगाने लगातार कार्रवाई जारी है। सुरक्षा बल के जवान नक्‍सलियों के खिलाफ अंदरूनी इलाकों में घुस रहे हैं और नक्‍सलियों के कैंप और स्‍मारक को ध्‍वस्‍त कर रहे हैं। इसी क्रम में दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों के जवानों को एक और बड़ी सफलता मिली है। डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के जवानों ने दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र में ग्राम पोरदेम के पास एक कंक्रीट सीमेंट से बना नक्‍सली स्मारक को ध्‍वस्‍त कर दिया।

दरअसल, डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के जवानों द्वारा लगातार नक्सल गश्त सर्चिंग किया जा रहा है। थाना अरनपुर क्षेत्र में गश्त सर्चिंग के दौरान डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की टीम को ग्राम पोरदेम के पास एक कंक्रीट सीमेंट का बना हुआ स्मारक दिखाई दिया, जिसे नक्‍सलियों द्वारा मलंंगिर एरिया कमेटी के एलजीएस कमांडर लोकेश के नाम पर बनाया गया था। टीम दंतेवाड़ा द्वारा उक्त स्मारक को ध्वस्त किया गया।

इसके बाद टीम द्वारा ग्रामीणों से मिलकर चर्चा की गई, जिसमें भटके हुए नक्सलियों के लिये शासन द्वारा लोन वर्राटू अभियान के तहत अपील की गई कि हिंसा और प्रतिरोध का रास्ता छोड़ कर शांति की राह चुनें और समाज की मुख्यधारा में जुड़े और शासन की जनहित योजनाओं का लाभ उठायें।

मलंगिर एरिया में जवानों ने बनाई पकड़

दंतेवाड़ा में मलंगिर एरिया कमेटी नक्सलियों की सबसे मजबूत कमेटी मानी जाती है। पर अब नक्सलियों की इस कमेटी को जवानों द्वारा तोड़ दिया गया है। मलंगिर एरिया कमेटी जिले में कई बड़ी नक्सली वारदातों को अंजाम दे चुकी है। लेकिन अब इस कमेटी के ज्यादा तर नक्सली आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौट चुके हैं। गुंडाधुर जैसे बड़े नक्सली मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। मलंगिर एरिया कमेटी जिले के कुआकोंडा ब्लाक में सक्रिय है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *