नक्सलगढ़ में जवानों का अस्पताल : 24 घंटे होगा मुफ्त इलाज, ग्रामीणों को तय नहीं करनी पड़ेगी लंबी दूरी

Featured Latest विशेष लेख

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के  बीजापुर जिले में जवानों ने ग्रामीणों के लिए अस्पताल खोला है। जहां पर फ्री में 24 घंटे इलाज की सुविधा होगी। यहां पर वेंटिलेटर, कार्डिक पाइंटर से लेकर बाइक और एम्बुलेंस की सुविधा है। यह अस्पताल 24 घंटे खुला रहेगा। वहीं अस्पताल खुलने की वजह से अब ग्रामीणों को कई किमी दूर इलाज के लिए चलना नहीं पड़ेगा।

बीते दो दशक से जिस कवरगट्टा में इलाज के अभाव में आदिवासियों की मौतों से जुड़ी खबरें आती थी। अब वहां 24 घंटे अस्पताल और एम्बुलेंस तैनात है। दक्षिण बस्तर में माओवादियों के कोर इलाके में चंद रोज पहले फारवर्ड ऑपरेटिव बेस की स्थापना के बाद ग्रामीणों की बुनियादी जरूरतें पूरी होने लगी है। फारवर्ड ऑपरेटिव बेस में 151 बटालियन सीआरपीएफ पामेड़ एक्सिस ने ग्रामीणों के लिए टेंट में ही मुफ्त अस्पताल खोला है।

इलाज के लिए कई किमी चलते थे ग्रामीण 

अस्पताल नहीं खुलने के पहले बीमार ग्रामीणों को इलाज के लिए 20 किमी दूर पैदल चलकर चिंतावागु नदी को पार कर पामेड़ जाना पड़ता था। हालत गंभीर हो तो 60 से 70 किमी दूर तेलंगाना राज्य के चेरला, भद्राचलम की दूरी तय करनी पड़ती थी। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की अस्पताल के खुलने से ग्रामीणों के लिए कितना बड़ा वरदान साबित हुआ है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *