रायपुर। पुराने पुलिस मुख्यालय परिसर में बने सीआरपीएफ कैंप में शनिवार को एक पुलिस जवान ने अपने साथी हवलदार की आंख, छाती, भुजा में चाकू और कैंची से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर मौजूद अन्य जवानोंने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सिविल लाइन थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना दिनांक को सोहनलाल देवांगन पर कपूर प्रमोद ने चाकू और कैंची से हमला किया।
सोनीलाल ने पुलिस को बताया कि, वह अपने बैरक में खाना खाने के बाद लेटकर अपने घरवालो से बात कर रहा था। इस दौरान कपूर प्रमोद उसके पास पंहुचा और बगैर किसी कारण से उसके साथ गाली-गलौच करते हुए उस पर चढ़ गया और अपने पास रखे चाकू और कैची से उस पर हमला कर दिया।
साथियों ने बचाई जान
सोनीलाल ने पुलिस को बताया कि, कपूर प्रमोद जब उनके साथ गली-गलौच कर रहा था , उस समय वह पूरी तरह से अपना आपा खो दिया था। बैरक में उपस्थित अन्य जवानों ने गाली गलौच सुनी लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया सोहन लाल पर चाकू और कैंची से हमला करने लगा, तब सोनीलाल अपने बचाव के लिए चिल्लाने लगा। इस बीच बैरक में उपस्थित अन्य जवान मौक़े पहुचे और बीच-बचाव कर दोनों को अलग कर दिया गया। सोनीलाल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।