नई दिल्ली : सैलरी वालों के लिए निवेश के लिए बड़ी रकम जुटाना कठिन होता है। वेतनभोगी हर महीने वेतन से कुछ पैसे बचाते हैं। इसे सेविंग स्कीम में निवेश करते हैं। आवर्ती जमा ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। आरडी में निवेश पर निश्चित ब्याज मिलता है। आरडी एक साल से दस साल तक के लिए होती है। बैंक और पोस्ट ऑफिस आवर्ती जमा स्कीम ऑफर कर रहा है। आज हम आपको बताएंगे स्टेट बैंक और डाक घर के आरडी योजना के बारे में।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आरडी
SBI एक साल से दस साल तक की अवधि के लिए आरडी की पेशकश कर रहा है। बैंक सामान्य नागरिकों को आवर्ती जमा पर 6.5 प्रतिशत से 7 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7 प्रतिशत से 7.5 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। ये दरें 15 फरवरी 2023 से लागू हैं।
पोस्ट ऑफिस आरडी
डाक घर आरडी 5 साल की परिपक्वता अवधि के साथ आती है। पोस्ट ऑफिस वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज लाभ प्रदान नहीं करती है। आरडी पर 5 साल के लिए 6.5 प्रतिशत ब्याज मिलता है। आवर्ती जमा पर मिलने वाले ब्याज पर TDS काटा जाता है। यदि आरडी पर एक महीने का ब्याज दस हजार रुपये से ज्यादा है तो टीडीएस काटा जाएगा।
कहां मिल रहा अधिक फायदा
एसबीआई सीनियर सिटीजन को RD पर ज्यादा ब्याज दे रहा है। अगर आप एक से द साल के लिए निवेश करते हैं, तो बैंक आपको अधिक ब्याज देगा।