प्रदेश भाजपा अध्यक्ष देव पहुँचे उपासने निवास, रजनी ताई को दी श्रद्धांजलि, बोले “हमने एक ममतामयी माँ को खोया है”

Featured Latest खरा-खोटी

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने मंगलवार को पूर्व विधायक स्व. रजनी ताई उपासने को विनम्र श्रद्धांजलि दी। उनके निवास जाकर उपासने परिवार के प्रति अपनी गहन सम्वेदना व्यक्त करते हुए श्री देव ने कहा कि हमने एक ममतामयी माँ खोया है, जिन्होंने देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अनुकरणीय कार्य किया है।

उन्होंने विषम परिस्थितियों में हमेशा संगठन के विस्तार के लिए जो कार्य किया है, हम सब कार्यकर्ताओं के लिए वह सदैव अनुकरणीय है। उनका मातृत्व भाव और आशीर्वाद सदैव मुझे मिलता रहा है। वह सदैव हमारी स्मृतियों में रहेंगीं। श्री देव ने परमात्मा से प्रार्थना की है कि वह स्व. रजनीताई को अपने श्रीचरणों में स्थान और चिरशांति प्रदान करें।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *