०० प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी तथा गौरी शंकर श्रीवास ने मृतका के पति उमेश मंडावी से मिलकर जताया ढाढस
रायपुर| छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बिना स्वास्थ्य सुविधा के आयोजित ओलंपिक में क़ब्बड़ी खेलते समय आदिवासी महिला की मौत की खबर सुनकर प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी जी तथा गौरी शंकर श्रीवास चीरघर पहुँचे । मृतका के पति उमेश मंडावी को आर्थिक सहयोग देते हुए ओपी चौधरी ने राज्य सरकार से पचास लाख मुआवज़ा तथा नौकरी की माँग की।
भाजपा नेताओ ने बताया कि घटना स्थल पर किसी प्रकार से सामान्य स्वास्थ किट तक नही था तथा एम्बुलेंस इस स्थिति में नही था कि उसमें इलाज के लिए ज़िला अस्पताल लाया जा सके इसलिए पीड़ित परिवार से छे हज़ार वसूल कर रायपुर रेफ़र किया गया इलाज के अभाव में मृतका ने दम तोड़ दिया ये प्रदेश में दूसरी घटना है जिसने इस सरकार के स्वास्थ्य सम्बन्धी दावों की कलई को खोला तथा छत्तीसगढ ओलम्पिक को राजनीति करने का माध्यम बनाने वाले तत्काल इसमें रोक लगाते हुए पहले खिलाड़ियों का बीमा करना सुनिश्चित करे।