सतना में प्रदेश का 7वां एयरपोर्ट बनकर तैयार, DGCA ने भी लाइसेंस को दी मंजूरी

Featured Latest मध्यप्रदेश

सतना : मध्य प्रदेश को सिविल एविएशन के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिली है. प्रदेश के विंध्य इलाके में स्थित नवनिर्मित सतना एयरपोर्ट को डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) का लाइसेंस मिल गया है. विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है और सतना हवाई अड्डे को लाइसेंस मिलने की जानकारी दी है.

सतना एयरपोर्ट 7वां हवाई अड्डा बना

यह मध्य प्रदेश का 7वां एयरपोर्ट है. यहां से यात्री विमानों के साथ-साथ कमर्शियल यानी मालवाहक विमान भी उड़ान भर सकेंगे. इससे पहले DGCA रीवा एयरपोर्ट को भी मंजूरी प्रदान कर चुका है. जिसका शिलान्यास तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया था. उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था.

इस उपलब्धि के पीछे कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की बड़ी भूमिका मानी जा रही है.बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में नागर विमानन मंत्री रहते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार तथा उड़ानों के परिचालन को दुरुस्त करने हेतु उल्लेखनीय कार्य किए हैं. जिसके तहत प्रदेश में न केवल नए हवाई अड्डों का निर्माण हुआ बल्कि उन एयरपोर्ट्स को DGCA लाइसेंस की मंजूरी भी प्रदान की गई.

प्रदेश के विकास को मिलेगी नई रफ्तार

दरअसल सतना एयरपोर्ट अब लगभग पूरी तरह से बनकर तैयार है. यह इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, खजुराहो, जबलपुर और रीवा के बाद 7वां एयरपोर्ट होगा जिसे DGCA ने मंजूरी प्रदान की है. सतना में हवाई सेवाएं शुरू होने से क्षेत्र की आर्थिक गति तेज होगी. विंध्य क्षेत्र में इस समय पावर प्लांट, कोल माइंस सहित कई बड़े प्रोजेक्ट संचालित हैं. इसके साथ ही यहां एशिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट, बांधवगढ़ नेशनल पार्क, मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी सहित कई सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल भी मौजूद हैं.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *